PM Kisan Yojana 22th Kist : पीएम किसान की 22वीं किस्त कब जारी होगी?, ये किसान रहेंगे वंचित

Date:

22th PM Kisan Yojana Kist : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) देश के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है। इस योजना के जरिए पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि आर्थिक सहायता की रुप में प्रदान की जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में डायरेक्ट किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। अब किसानों को 22वीं किस्त की प्रतीक्षा है, जो अगले माह तक जारी होने की उम्मीदें है। हालांकि, कुछ किसानों को यह किस्त नहीं मिल पाएगी। आए जानें आगे विस्तार से।

बता दें कि जिन किसानों ने अब तक e-KYC पूरी नहीं की है, उनको इस किस्त का फायदा नहीं मिलेगा। जिनकी फार्मर आईडी (Farmer ID) अभी तक नहीं बनी है, उनको भी इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उनको भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा और जिनके बैंक रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, उनको भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर आईडी (Farmer id) को अनिवार्य किया गया है।

PM Kisan Yojana 22nd Instalment When will the 22nd installment of PM Kisan be released These farmers will be deprived.
PM Kisan Yojana 22nd Instalment When will the 22nd installment of PM Kisan be released These farmers will be deprived.

22th PM Kisan Yojana Kist की e-KYC कैसे करें 

  • सबसे पहले आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप लॉगिन के बाद e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर Search करें।
  • आपको मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
  • आपको e-KYC सफल होने का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • फार्मर आईडी ऐसे बनाएं (22th PM Kisan Yojana Kisht)
  • सबसे पहले आप ऑनलाइन आवेदन के लिए AgriStack पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आप आधार से e-KYC पूर्ण करें।
  • अब इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद विभाग द्वारा सत्यापन के बाद यूनिक फार्मर आईडी जारी की जाती है।
  • इसके अतिरिक्त सरकार कई राज्यों में कैंप लगाकर किसानों की फार्मर आईडी भी बना रही है।

बैंक में जानकारी अपडेट कराना भी अनिवार्य (22th PM Kisan Yojana Kisht)

PM Kisan की किस्त टाइम पर पाने के लिए किसानों को यह सही करना होगा कि बैंक खाते में आधार और मोबाइल नंबर अपडेट हो। खाता एक्टिव (Active) हो और इसके लिए किसान नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आप अपनी जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related