Haryana PPP Update : हरियाणा में फैमिली आईडी (PPP) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल परिवार पहचान पत्र में अब वार्षिक आर्य यानि इन्कम वाले कॉलम में वेरिफाइड इन्कम की जगह डिक्लेयर आने लगा है। इस आप्शन ने उपभोक्ताओं की चिंता को बढ़ा दिया है, क्योंकि जिन परिवारों की इन्कम वेरिफाई थी, उनकी PPP में भी यह ऑप्शन दिखने लगा है।
हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फैमिली आईडी (Haryana Family id) से जुड़ा अपडेट है। इसमें कई परिवारों की फैमिली ID से इनकम (आय) से संबंधित डिटेल्स हटा दी गई हैं। इसके बाद पोर्टल पर पहले जो स्टेटस “Verified” दिखाई दे रहा था, उसकी जगह अब “Declared” लिखा आ रहा है। प्रशासन के अनुसार यह बदलाव एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आय संबंधी जानकारियों को दोबारा और अधिक पारदर्शी तरीके से सत्यापित करना है।
PPP Update : नागरिकों को नहीं दस्तावेज उठाने की जरूरत
हालांकि कहा जा रहा है कि जिन परिवारों की इन्कम डिटेल हटाई गई है, उनकी आय की दोबारा से वेरिफिकेशन की जाएगी यानि री-वेरिफिकेशन होगी। यह वेरिफिकेशन (PPP Update verification) प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमैटिक होगी और इसके लिए नागरिकों को फिलहाल किसी भी प्रकार के दस्तावेज जमा करने या अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। सिस्टम विभिन्न सरकारी डाटाबेस के माध्यम से आय से संबंधित जानकारी का मिलान करेगा।
फैमिली ID के माध्यम से कई सरकारी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति, आयुष्मान भारत और अन्य कल्याणकारी योजनाओं (PPP Update) का लाभ दिया जाता है। ऐसे में आय का सही और अपडेट होना बेहद (Family id update) जरूरी माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि गलत या पुरानी आय जानकारी के कारण कई पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं, जबकि अपात्र लोगों को लाभ मिल जाता है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। फिलहाल, यह स्पष्ट किया गया है कि “Declared” स्टेटस आना किसी भी तरह की समस्या का संकेत नहीं है, बल्कि यह री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया का सामान्य चरण है।

