Railway News : हरियाणा के इस रेलवे जंक्शन पर लगेंगी लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां, 3 करोड़ होंगे खर्च

Date:

Jind Railway News : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे द्वारा हरियाणा के जींद रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसका काम शुरू हो गया है। इस प्रोजक्ट पर करीब 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां लगने के बाद यात्रियों को भारी भरकम सामान एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर लेकर जाने में सुविधा होगी।

वर्तमान में यात्रियों को सीढ़ियां चढ़कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ता है। सीढ़ियों से एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में कई बार यात्री लेट हो जाते हैं। इससे कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। अब जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट भी लगाई जाएगी, जिसमें लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह काम लगभग (Railway News) एक महीने में पूरा हो जाएगा।

Railway News : 25 करोड़ रुपए से बना आधुनिक रेलवे जंक्शन भवन

बता दें कि अमृत स्टेशन योजना के तहत लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि से जींद जंक्शन का नया भवन बना है, जिका विधित रूप से उद्धाटन होना बाकी है। नए भवन में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं भवन से बाहर निकलते ही पार्च बनाया गया है। नए भवन में यात्रियों को पार्क के साथ पार्किंग की भी सुविधा दी गई है। लगभग तीन पहले जंक्शन (Railway junction) के बाहर पार्किंग भी शुरू हो चुकी है, जहां यात्री अपना वाहन सुरक्षित खड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा चारों फ्लेटफार्म पर शेड का निर्माण किया गया है। यहां धूप और बारिश से बचने के लिए यात्री आराम से ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।

Haryana Jind Railway Junction lift escalator will cost Rs 3 crore
Haryana Jind Railway Junction lift escalator will cost Rs 3 crore

रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए दो फुट ओवरब्रिज बने हुए हैं। इसमें से रेलवे जंक्शन पर एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत किया गया है, जिस पर स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्ट लगाई जाएंगी। इससे बुजुर्गों और महिलाओं के साथ-साथ भारी सामान लेकर चलने वाले यात्रियों को भी एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

Railway News : जींद जंक्शन पर पहुंच चुका है सामान

जींद रेलवे जंक्शन (Jind railway junction) के स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि जींद जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियों का सामान जींद जंक्शन पर पहुंच चुका है। रेलवे जंक्शन के नए भवन का निर्माण व स्वचालित सीढ़ियों का काम गति शक्ति टीम देख रही है। स्वचालित सीढ़ियां लगने से यात्रियों को सुविधा होगी। स्वचालित सीढ़ियां के बारे में अधिक जानकारी गति शक्ति टीम के अधिकारी ही बता पाएंगे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related