ssc gd constable final result 2025 : एसएससी ने घोषित किया जीडी का फाइल रिजल्ट, यहां देखें मेरिट लिस्ट व पूरी PDF फाइल

Date:

ssc gd constable final result 2025 : SSC जीडी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर ये है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी पुलिस भर्ती का फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। कल रात यानि 15 जनवरी की रात को SSC की आफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाल दिया गया। इसमें आयोग द्वारा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग–अलग मेरिट लिस्ट जारी की गई है। रिजल्ट PDF रूप अपलोड किया गया है।

बता दें कि 15 जनवरी को घोषित इस रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में कुल 53252 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। इसमें से 4932 पुरुष और 48320 महिला उम्मीदवारों का चयन हुआ है। हालांकि 2003 उम्मीदवारों का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो पाया है। इसका परिणाम आयोग की वैबसाइट पर डाला गया है। इसके साथ ही राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश में रिक्तियों की उपलब्धता, सीमावर्ती जिलों और नक्सल/आतंकवाद प्रभावित जिलों के लिए आरक्षण और श्रेणीवार आरक्षण के आधार पर सूची जारी हुई है।

SSC GD Final Result 2025 कैसे डाउनलोड करें

  • SSC GD का रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें
  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in को खोलें।
  • होम पेज पर SSC GD Final Result 2025 का ऑप्शन मिलेगा
  • इस लिंक पर जा कर यहां बने GD टैब पर चले जाएं।
  • इसके बाद Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2025 के विकल्प पर पर क्लिक कर दें।
  • यहां से PDF डाउनलोड कर लें। इसके बाद Ctrl+F को दबा कर अपना नाम या रोल नंबर डाल कर अपना परिणाम जान सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती से कुल 45115 पुरुष उम्मीदवारों और 4932 महिला उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है। जबकि 2003 उम्मीदवार परीक्षा के आधार पर अयोग्य घोषित हुए। 345 उम्मीदवार प्रतिबंधित कर दिए गए थे। सामान्य वर्ग (General Category) में रिक्त पदों की संख्या 2291 है जबकि इस वर्ग में 2176 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग (SC Category) के 597 खाली पदों के मुकाबले 737 पदों पर चयन हुआ है। अनुसूचित जनजाति (ST Category) के 597 खाली पदों के विपरीत 578 पदों पर चयन हुआ है। अन्य पिछड़ा वर्ग के खाली 1155 पदों के विरूध 1036 पदों पर चयन हुआ है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 2291 खाली पदों के अनुसार 2176 पदों पर भर्ती की गई है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related