Haryana Today Rain Alert : पिछले कुछ दिनों से हरियाणा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर का हाल आसमां बरसती बूंदे आफत में बदल गई है। लगातार हुई मूसलधार बरसात ने सड़कों को तालाब और गलियों को नदी में परिवर्तित कर दिया है। जगह-जगह बरसात के कारण हुए जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं है। कई क्षेत्रों में तो हालात ऐसे रहे कि निकलना-घूमना दूभर हो गया।
कई जगहों से उतरने लगा बरसात का पानी
हालांकि अब तस्वीर धीरे-धीरे चेंज हो रही है। पानी उतरने लगा है और लोग राहत की सांस ले रहे हैं। मगर यमुना नदी का जलस्तर अभी भी चिंता की लकीरें खींच रहा है, खतरे का बादल पूरी तरह छंटा नहीं है। इस मध्य मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी उम्मीद की किरण दिखाई है। विभाग के मुताबिक अब भारी बरसात का सिलसिला थमने वाला है। यानी कह सकते हैं कि आसमान से बरसती आफत अब धीरे-धीरे अलविदा ले रही है।
आज मौसम लगभग साफ रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में अब केवल रुक-रुककर हल्की बरसात होगी। कल यानी 6 सितंबर को फरीदाबाद में बरसात नहीं हुई और आज भी आसमान अपेक्षाकृत साफ ही रहा। मौसम विभाग ने साफ किया है कि 7 सितंबर को किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यानी लोग बेफिक्र होकर अपने आवश्यक कामों के लिए निकल सकते हैं।

कल के लिए बरसात का येलो अलर्ट जारी
8 सितंबर यानि कल को अंबाला, यमुनानगर और करनाल में बरसात का येलो अलर्ट जारी है। हरियाणा के कई जिलों जैसे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और नूंह में मौसम पूरी तरह साफ रहने की आशंका है। दूसरी तरफ फरीदाबाद, पलवल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकुला में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
9 सितंबर को सामान्य रहेगी बरसात
हरियाणा के लोगों को अब पिछले दिनों की तरह कीचड़ और जलभराव की परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। हालांकि सावधानी में ही सुरक्षा है क्योंकि यमुना का पानी अभी भी खतरे के निशान के आस-पास बह रहा है।
9 सितंबर को भी मौसम का मिजाज लगभग इसी तरह का बने रहने की संभावना है। यानी अब बरसात राहत बनकर टपकेगी आफत बनकर नहीं, फिलहाल फरीदाबाद और पूरे एनसीआर के नागरिकों के लिए यही बड़ी सूचना है कि अब आसमान का मिजाज नरम पड़ गया है।