सावन का महीना कब से आरंभ हो रहा है और कितने होंगे सावन के सोमवार
चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सावन महीना कब से आरंभ हो रहा है और इस माह में कितने सोमवार आने वाले हैं के विषय में चर्चा करते हैं
हिंदू धर्म में सावन के महीने का अधिक महत्व क्यों
अन्य महीनों की तुलना में सावन मास का अधिक महत्व होता है क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव को अर्पित है भगवान शिव की पूजा की जाती है और हिंदू धर्म में इस माह को विशेष महत्व प्रदान है
सावन महीने की गणना दो तरीकों से की जाती है एक संक्रांति के अनुसार तथा दूसरा पूर्णिमा के अनुसार पूर्णिमा तिथि के अनुसार सावन महीने का आरंभ 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हो रहा है और सावन महीने का समापन 19 अगस्त को होगा इसके साथ ही संक्रांति के अनुसार सावन महीने का आरंभ 16 जुलाई से सूर्य के कर्क राशि में प्रवेश करने के साथ ही हो जाएगा पूर्णिमा के अनुसार सावन में पांच सोमवार होंगे वही संक्रांति के हिसाब से चार सोमवार होंगे मुख्य रूप से लोग पूर्णिमा के हिसाब से ही सावन का व्रत करते हैं पूर्णिमा के अनुसार सावन का आरंभ सोमवार से होगा और समापन भी सोमवार से ही होगा
हिंदू धर्म में सावन के महीने का अधिक महत्व क्यों
सावन में सोमवार कब-कब है
पहला सोमवार 22 जुलाई 2024
दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024
तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024
चौथ सोमवार 12 अगस्त 2024
पांचवा सोमवार 19 अगस्त 2024
Bigg Boss ott 3 Contestant YouTuber Armaan Malik, अरमान मलिक की पूरी सक्सेस स्टोरी
सावन महीने में क्या करें
1 सावन का महीना भगवान शिव को अर्पित है इसलिए भगवान शिव की पूजा अवश्य करें
2 मिट्टी से बना हुआ शिवलिंग अत्यंत शुभ माना जाता है इसलिए मिट्टी से शिवलिंग बनाकर उसकी रोजाना पूजा करें
3 धतूरा और भांग शिव को अत्यंत प्रिय है इसलिए धतूरे व भांग भगवान शिव को अर्पित अवश्य करें
4 शाम के समय भगवान शिव की आरती जरूर करें
5 भगवान शिव को बेलपत्र व दूध अर्पित करें
6 दूध का दान भी अवश्य करें
7सावन के महीने में अगर कोई सांड दरवाजे पर आ जाए तो उसे कुछ खाने को दे
8 सावन में उपवास अवश्य करने चाहिए
रेलवे सीधी भर्ती 2024, Railway Job Vacancy 2024, Railway Recruitment, Govt Jobs July 2024
सावन महीने में क्या न करें
1 सावन मास में दूध का सेवन अच्छा नहीं माना जाता है
2 सावन मास में बैंगन से परहेज करना चाहिए बैंगन को अशुद्ध माना गया है
3 कांसे से के बर्तन में खाना नहीं खाना चाहिए
4 शरीर पर तेल नहीं लगना चाहिए
5 सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए
6 पूजा के समय शिवलिंग पर हल्दी ना चढ़ाएं
7 भगवान शिव को केतकी के फूल भी ना अर्पित करें
8 सावन के महीने में प्याज में लहसुन खाना भी वर्जित माना गया है
9 सावन मास में झूठ बोलना भी मानाहै
10 सावन मास में किसी की निंदा ना करें
हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें
Jai shiv shankar