Sapna Choudhary Most Viewed Song : सपना चौधरी ने जब लगाए इस गाने पर जोरदार ठुमके, ताबड़तोड़ 110 करोड़ पार हुए व्यूज

Date:

Sapna Choudhary Most Viewed Song : सपना चौधरी हरियाणा सिनेमा की सुपरस्टार है, जो अपने दम ये मुकाम हासिल किया। दिलचस्प यह है कि लोगों के जली कटी बातों को सुनने के बाद अपना सफर जारी रखा और उन्होंने हार नहीं मानी, वहीं अपनी मंजिल की तरफ बढ़ती चली गईं। बता दें कि, सपना ने कई चार्टबस्टर सॉन्ग दिए हैं, आज शायद हरी कोई शादी-पार्टी ऐसी होती होगी, जहां सपना के गाने नहीं बजते होंगे। देश ही नहीं विदेश में भी सपना के ठुमके के लोग दीवाने हैं।

सपना चौधरी बीते एक दशक से हरियाणवी म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेर रखा हैं, जिसके बलबूते वो सुपरस्टार बनी। सोशल मीडिया पर भी उनकी लाखों में फैन फॉलोइंग है। सपना के ठुमके तो आपने कई गानों में देखे होंगे। ‘लाड के पिया के’, ‘जले 2’, ‘घुंघरू’, ‘मटक चालूंगी’ और ‘गजबन’ जैसे कई सुपरहिट गाने इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन क्या आप उनके उस गाने के बारे में जानते हैं, जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाईक किया गया है।

चटक-मटक सॉन्ग ने बिटोरे करोड़ो व्यूज

सपना चौधरी के गानों की हिट लिस्ट में एक से एक बेहत्तर गाने हैं, मगर हरियाणवी डांसर के गाने ‘चटक-मटक’ ने यूट्यूब पर व्यूज पाने में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। सपना चौधरी का यह गाना लगभग चार साल पहले रिलीज हुआ था और ये गाना बॉलीवुड के कई हिट्स को पछाड़ चुका है। यहां सुने ये हरियाणवी गाना…

पाठकों को बता दें कि, 20 दिसंबर 2020 को रिलीज हुआ सपना का गाना ‘चटक-मटक’ में देसी बाला ने जमकर ठुमके लगाए थे। रेणुका पंवार ने गाने को आवाज दी और उनकी आवाज का मैजिक लोगों के सिर चढ़कर बोला। इस गाने के बोल बिटू सोर्की ने लिखे वहीं, गुलशन म्यूजिक ने गाने की धुन बनाई है और कुलदीप राठी इसके डायरेक्टर हैं। सपना चौधरी के सॉन्ग चटक-मटक के व्यूज की बात करें तो आज की डेट में इसके यूट्यूब पर 110 करोड़ (1.1 बिलियन) से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related