19 January 2026 Weather Update : हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, दिल्ली समेत उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच अब मौसम में बदलाव होने वाला है। ठंड के साथ अब बारिश का दौर शुरू होगा और एक, दो नहीं बल्कि 7 पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिनके चलते कई दिन बारिश के आसार बन रहे हैं।
आज यानि 19 जनवरी 2026 को भी हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है तो वहीं इसके बाद 22 जनवरी, 26 जनवरी, 28 जनवरी, 29 जनवरी को भी उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के आसार बने रहेंगे। IMD के अनुसार, पहले पखवाड़े में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा, लेकिन अब 31 जनवरी तक उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों (aaj ka mausam) में बारिश का दौर चलेगा। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी और फरवरी की शुरुआत ‘ठिठुरन’ के साथ होगी।
Weather Update : कब-कब होगी बारिश
आज यानि 19 जनवरी को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है। इसके बाद 22 जनवरी को आने वाला विक्षोभ अधिक प्रभावी होगा, जिससे हरियाणा और NCR में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। इसके बाद 26 से 28 जनवरी और फिर 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain in north inida) का एक और दौर आएगा।
Weather Update : फरवरी में भी महसूस होगी ठंड
मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन लाल खीचड़ के अनुसार इस बार फरवरी माह में भी ठंड का असर देखने को मिलेगा। बारिश और बादलों के कारण रात्रि तापमान 6.0 से 11.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जो सामान्य से थोड़ा अधिक हो सकता है। वहीं दिन का तापमान 10.8 से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच सिमट जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह में लोगों को शीतलहर, गंभीर शीत दिवस और घने कोहरे के तिहरे प्रहार का सामना करना पड़ सकता है।
Haryana School Holidays : हरियाणा में खुले स्कूल, शीतकालीन अवकाश समाप्त
शीतकालीन छुट्टियां भी खत्म हो गई हैं। सोमवार से सरकारी व निजी स्कूल लगेंगे। 18 दिन की छुट्टियों के बाद विद्यार्थी स्कूल पहुंचेंगे। पहले शिक्षा विभाग ने एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। लेकिन घने कोहरे की वजह से 16 व 17 जनवरी को भी अवकाश घोषणा कर दी गई।
18 जनवरी को रविवार की छुट्टी थी। राजकीय प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को गृहकार्य के रूप में पेड़-पौधों के नाम, राज्य व राजधानियों के नाम, फल- सब्जियों की जानकारी सहित अन्य सामान्य ज्ञान से संबंधित चीजें याद करने व लिखने के लिए दी गई थी। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों का गृहकार्य जांचा जाएगा।

