23 January Holiday Haryana : क्या 23 जनवरी 2026 को छुट्टी है ?, इस सवाल को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति पर अब विराम लग गया है। सरकार और शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए क्लीयर किया है कि 23 जनवरी 2026 को गैजेट होलिडे (Gazetted Holiday) छुट्टी रहेगी। हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब में भी अवकाश रहेगा। 23 जनवरी को किसकी छुट्टी है, ये भी हम बता देते हैं।
हरियाणा में दरअसल सरकार की ओर से 23 जनवरी को सर छोटूराम जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश की घोषणा की गई है। इसे लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिस दिन दीनबंधू सर छोटूराम का जन्मदिवस मनाया जाता है, उसी दिन बसंत पंचमी (Basant Panchami) मनाई जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा पहले से घोषित अपने सरकारी छुट्टियों के कैलेंडर में बसंत पंचमी की छुट्टी निर्धारित कर दी थी। अब इसको लेकर पत्र भी जारी किया गया है।
23 January Holiday : 23 जनवरी 2026 को किसकी छुट्टी है?
23 जनवरी को स्कूलों में छुट्टियों को लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के नारनौल खंड से शिक्षा विभाग द्वारा इसका पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि 23 जनवरी को अवकाश रहेगा। ऐसे में बच्चों को स्कूल नहीं बुलाने के आदेश भी दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इन आदेशों का पालन हर हाल में किया जाना है। पत्र में जिक्र किया है कि राजपत्रित अवकाश या अन्य छुट्टी के दिन बच्चों को स्कूल में बुलाया जाता है। यह सही नहीं है। ऐसे में इस दिन स्कूल में किसी भी प्रकार का क्रियाकलाप नहीं होना चाहिए। स्कूल में बच्चों को बुलाने पर विभागीय कार्रवाई के लिए चेतावनी भी पत्र में दी गई है।
23 January Holiday : 23, 24, 25, 26 जनवरी को बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
23 जनवरी, 24 जनवरी और 25 जनवरी, 26 जनवरी को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। क्योंकि 23 जनवरी को GH (Gazetted Holiday) है तो वहीं 24 और 24 को शनिवार तथा रविवार होने के चलते सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जनवरी को सरकारी अवकाश है। ऐसे में 27 जनवरी को ही सरकारी कार्यालय खुल पाएंगे। वहीं 23 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद शनिवार को खुलेंगे और फिर रविवार को अवकाश रहेगा। सोमवार को 26 जनवरी का कार्यक्रम होगा।
23 January Holiday : 23 जनवरी को क्या है ?
23 जनवरी को सर छोटूराम की जयंती मनाई जाती है तो इस दिन बसंत पंचमी भी होती है। हरियाणा में बच्चा -बच्चा उनके बारे में जानता है। चौधरी छोटूराम (SIRr Choturam) का जन्म सन 1882 में रोहतक ज़िले के सांपला गांव में एक जाट परिवार में हुआ।
हालांकि उनका असली नाम राम रछपाल था, लेकिन परिवार में सबसे छोटे होने के कारण उनको छोटू कह कर बुलाते थे। इससे वे छोटूराम के नाम से काफी प्रसिद्ध हुए।रोहतक से शुरुआती पढ़ाई के बाद 1905 में दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की। उन्होंने हरियाणा भर में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया।

