Flag Hoisting List : 26 जनवरी को कौन सा मंत्री, विधायक कहां करेगा ध्वजारोहण, देखें पूरी लिस्ट, नए जिले हांसी में मनोहर लाल करेंगे ध्वजारोहण

Date:

Haryana Flag Hoisting List : इस बार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2026 को होने वाले समारोह में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि तय कर दिए गए हैं। प्रदेश के राज्यपाल असीम घोष पंचकूला में ध्वजारोहण करेंगे। एटहोम राजभवन में होगा। सीएम नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में होने वाले समारोह में शिरकत करते हुए ध्वजारोहण करेंगे। जींद में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ध्वजारोहण करेगी। वहीं जींद के विधायक और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा फतेहाबाद में ध्वजारोहण करेंगे।

खास बात यह है कि तीन केंद्रीय मंत्रियों में सिर्फ मनोहर लाल ही हरियाणा में ध्वजारोहण करेंगे। वे नए बने जिले हांसी (New District Hansi first time Flag Hoisting) के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद तीसरे मौके पर भी ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि की लिस्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का नाम नहीं है। इसी प्रकार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम भी सूची में नहीं है।

Haryana Flag Hoisting List : किरण चौधरी, राव इंद्रजीत का नाम लिस्ट से गायब 

वहीं, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के पास सरकारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बनकर ध्वजारोहण करने का आखिरी मौका था, लेकिन उनका भी नाम सूची से गायब है। यह जरूर कहा जा सकता है कि राव इंद्रजीत और किरण चौधरी मुख्य अतिथि कहीं नहीं बन रहे हैं, लेकिन मंत्री बनीं उनकी बेटियां जरूर ध्वाजारोहण करेंगी। राव इंद्रजीत सिंह की बेटी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव फरीदाबाद तो राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी जींद में ध्वजारोहण करेंगी।

Haryana Flag Hoisting List : उपमंडल स्तर पर निर्दलीय व भाजपा के विधायक, मेयर और जिप चेयरमैन भी फहराएंगे तिरंगा

उपमंडल स्तर पर भाजपा व निर्दलीय विधायक ध्वजारोहण करेंगे। जिन उपमंडल पर भाजपा के विधायकों के दायरे में नहीं आते, वहां जिला परिषद चेयरमैन, डिविजनल कमिश्नर, मेयर ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, महेंद्रगढ़ में ध्वजारोहण के लिए दो नाम लिखे गए हैं। इनमें मंत्री राव नरबीर सिंह और विधायक ओमप्रकाश यादव शामिल हैं।

Haryana Flag Hoisting List : यहां देखें पूरी लिस्ट

26 January Flag Hoisting Minister MLA List Manohar Lal to hoist flag in new district Hansi 26 january 2026
26 January Flag Hoisting Minister MLA List Manohar Lal to hoist flag in new district Hansi 26 january 2026
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related