धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई

Date:

धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई

किसान भाइयों जिस समय हम धान की रोपाई कर देते हैं और रोपाई करने के बाद हमारे दिमाग में एक बात बहुत ज्यादा आती है कि हमें अपने धान की फसल में कौन सी खादे लगानी चाहिए कौन से फर्टिलाइजर देने चाहिए कौन सी दवाइया लगानी चाहिए जिससे हमारे धान की फसल में फुटा आप जल्दी हो फुटाव ज्यादा हो

धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई
धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई

और रपत बार भी ना उगे और फसल पीली ना पड़े और फसल के अंदर किसी भी प्रकार के कीट जैसे डीम सुंडी वगैरह ना लग सके किसान भाइयों हम धान की फसल हर साल लगाते हैं परंतु किसी ना किसी खाद की कमी हमारी फसल के अंदर रह जाती है जिससे हमारी जो पैदावार है वो काफी डाउन रह जाती है तो किसान भाइयों आप इस साल ऐसा ना करें खादों को बहुत ही

धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई
धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई

सोच समझकर लगाएं और समय से खाद लगाएं यदि आप अपने धान की फसल में समय से खाद लगाएंगे फर्टिलाइजर लगाएंगे तो आपकी धान की फसल में फुटा भी ज्यादा होगा कल्ले भी ज्यादा आएंगे फसल मजबूत रहेगी और फसल के अंदर जो बालिया और लंबी आएंगी दाने बहुत ही शानदार रहेंगे चमकदार रहेंगे और आपको अपने धान की फसल से बहुत ही शानदार उत्पादन मिल जाएगा किसान भाइयों तो किसान भाइयों क्यों ना हम धान की फसल में शुरुआती अवस्था से उसमें अच्छे खादों का प्रयोग करें अच्छे फर्टिलाइजर का प्रयोग करें और अच्छी दवाओं का प्रयोग करें तो किसान भाई आपको धान की फसल की रोपाई करने के तुरंत बाद या 24 घंटे के अंदर-अंदर जो खाद लगानी है

धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई
धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई

जो फर्टिलाइजर लगाने हैं वो इस प्रकार से हैं आपको लगभग 25 किलोग्राम प्रति एकड़ लेकर आना यूरिया जिसे हम नाइट्रोजन के नाम से जानते हैं जो सफेद कलर की आती है दूसरा किसान भाइयो इसके अंदर आपको ऐड करनी है 50 किलोग्राम प्रति एकल के हिसाब से एसएसपी जो सिंगल सुपर फास्फेट आती है ये आपको लेनी है किसान भाइयों तीसरा किसान भाई इसमें आपको ऐड करनी है रपद बार नाशक यानी जो खरपतवार के लिए दवाई आती है वो आपको ऐड करनी है खरपतवार के लिए आपको लेनी है प्रेटल क्लोर 50 पर ससी इसकी डोज आपको 500 एमएल प्रति एकड़ लेनी है किसान भाइयों यदि आपको पटला क्लोर नहीं मिलती है

धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई
धान की रोपाई करने के बाद यह तीन चीज जरूर करें हर किसान भाई

तो बीटा क्लोर भी ले सकते किन भायो बीटा क्लोर की डोज आपको एक लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से लेनी है किसान भायो चौथा इसमें आपको ऐड करना कीटनाशक कीटनाशक में आपको थाइम 25 पर वाला ले सकते हैं 500 ग्राम प्रति एकड़ बहुत बेहतर रहेगा यदि आपको यह नहीं मिलता है तो आप रिजेंट जिसे हम फिप्रो निल के नाम से जानते हैं जो पती पर में आती है इसे आप ले सकते हैं लगभग 5 किलोग्राम प्रति एकल के हिसाब से यह तीनों खाद आपको मार्केट से लेकर आनी है और मार्केट से लाने के बाद आपको को ये अच्छे से मिला लेनी है मिलाते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें जो आप खर पदवार की दवाई लगा रहे हैं

क्या है सही तरीका धान में फिटकिरी और सरसों की खाल डालने का 99% किसान नहीं जानते

ये आपके जो खाद है उसमें अच्छी तरीके से मिल जानी चाहिए पूरी तरीके से और मिलाने के बाद किसान भाइयों आपको अपने धान की फसल में अच्छे से फेंक देनी है खेर देनी है और बखर के बाद किसान भाइयों आपको अपने धान की फसल में अच्छे से पानी भर देना है पानी किसान भाइयों इस प्रकार से भरना है ताकि आपकी जो फसल है उसके अंदर पानी लगभग 36 घंटे या 40 घंटे के लिए रुक जाए चाहे आपको पानी दो बार भरना पड़े या तीन बसना पड़े इस खाद को लगाने के बाद आपको अपने धान की फसल में लगभग 36 घंटे के लिए पानी रोकना किसान भाइयों इससे किसान भाइयों जो आपने खरपतवार की दवाई लगाई है

अब खेती करनी बिल्कुल आसान, अब मोबाइल से करें अपनी फसलों का इलाज | फसलों का डॉक्टर

उसमें ना तो खरपतवार गाएंगे जिससे आपकी जो फसल है उसके अंदर यह खाद अच्छे से काम कर सके किसान भाइयों इस खाद को डालने के हमारी फसल में काफी फायदे देखे जाते हैं जैसे हमारे धान की फसल का जो फुटाव है वो जल्दी से होगा क्योंकि नाइट्रोजन के साथ-साथ हमने इसके अंदर सिंगल सुपर फास्फेट भी डाल दी है जिससे जड़ों का विकास होगा पौधों का विकास होगा और पौधों के अंदर फुट ज्यादा से ज्यादा होगा किसान भाइयों दूसरा किसान भाइयों फसल एकदम काली रहेगी यानी जो हमारी फसल है

NPK Fertilizer क्या होता है, NPK उर्वरक – खाद की पूरी जानकारी

उसके अंदर पीला पन नहीं आएगा और तीसरा किसान भाइयों हमारी फसल के अंदर कोई भी कीट नहीं लगेगा जैसे डीम के या सुंडी वगैरह नहीं लगेगी चौथा किसान भाइयों हमारे धान की फसल में जब हम पानी भरेंगे अच्छे तरीके से 36 घंटे के लिए तो खपत बार भी नहीं निकलेंगे अर्थात जो खपत बार होते हैं वो भी नहीं उंग और हमारी फसल खपत बार से मुक्त रहेगी किसान भाइयों तो इस प्रकार सेन भाइयों आप अपने धान की फसल में पहली खाद को लगा सकते हैं या रोपाई के तुरंत बाद या तुरंत पहले खाद को ल लगा सकते हैं किसान भाइयों और धान की फसल में कल्ले बढ़ा सकते हैं फुटा बढ़ा सकते हैं और धान की फसल से बढ़िया और शानदार उत्पादन ले सकते हैं

हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related