Jind news : जींद में मां-बेटे पर हमला करने का आरोपी काबू, 5 साल पहले नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने का बदला लेने को किया था हमला

Date:

Jind news : जींद में मां-बेटे पर चाकू के साथ हमला करने के आरोपी को सीआईए स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचकर सिरसा ब्रांच नहर की पटरी पर भाग रहा था, जिसे सीआईए स्टाफ पुलिस ने काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरवाना के हनुमान नगर निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है ।

डीएसपी कमल राणा ने बताया कि करीब पांच-छह साल पहले आरोपी सुमित कुमार के साथ चोपड़ा पत्ती निवासी प्रदीप उर्फ माया व उसके साथियों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें सुमित से नाक रगड़कर माफी मंगवाई गई थी। आरोपी उसी दिन से प्रदीप से रंजिश पाले हुए था । एक अगस्त को अपोलो चौक के नजदीक मेन बाजार में बालाजी गारमेन्ट्स पर प्रदीप कुमार उर्फ माया व उसकी मां उषा कपड़ों की खरीददारी कर रहे थे। आरोपी सुमित को इस बात की भनक लग गई। आरोपी चाकू लेकर दुकान पर ही पहुंच गया और प्रदीप उर्फ माया पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

प्रदीप की मां ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके भी चाकू मारे। हमला करने के बाद आरोपी मौका से कार में बैठकर फ रार हो गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी कुलदीप सिंह ने तुरंत सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम का गठन करके तत्परता से कारवाई के आदेश दिए। सीआईए टीम ने मौका पर जाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी के खिलाफ सबूत इकठ्ठे करके आरोपी की तलाश शुरू की। शनिवार को सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम आरोपी की तलाश में ढाकल के नजदीक मौजूद थी।

इस दौरान सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि आरोपी सुमित सफेद रंग की टाटा टियागो पर सवार होकर नरवाना साइड से सिरसा ब्रांच नहर की पटरी पर कलायत की तरफ भागने की फिराक में है। सीआईए टीम ने तुरंत नहर की पटरी पर नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की कार पटरी पर आती दिखाई दी। सीआईए टीम ने आरोपी को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपी को मौका पर ही काबू कर लिया

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related