Ambala Airport update : हरियाणा में हिसार जिले के बाद एक और जिले को एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। जी हां। अंबाला में भी जल्द ही एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। 15 अगस्त के आसपास यह एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। इसके बाद यहां से देश के कई महानगरों से सीधी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। हरियाणा के नागरिकों की कई घंटों की यात्रा चंद मिनटों की रह जाएगी।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर (Ambala Airport) होगा उद्घाटन
हमारे पाठकों को बता दें कि, अंबाला एयरपोर्ट का स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करने वाले है। एयरपोर्ट की तैयारियों को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल ने निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। जहां पर भी जो कमियां मिली उनको तुरंत ही दूर करने के आदेश तथा निर्देश दिए गए है।
अंबाला के पास के जिलों में बढ़ेगा व्यापार
हरियाणा के परिवहन कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए कि हर हाल में 15 अगस्त तक सभी तैयारी पूरी होनी चाहिए, चूंकि तय समय पर अंबाला एयरपोर्ट से फ्लाइट की शुरुआत की जा सके। अंबाला एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व पश्चिम उत्तरप्रदेश के नागरिकों को देश के अन्य राज्यों से सीधी जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही अंबाला व पास के जिलों में व्यापार की आशंका बढ़ जाएगी।
फ्लाइट से जम्मू , अयोध्या, लखनऊ तक का सफर होगा सरल
मंत्री के मुताबिक, एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। अंबाला एयरपोर्ट शुरू होने का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इससे हरियाणा के कई जिलों के साथ आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को फ्लाइट की सुविधा मिलने वाली है। विज ने कहा कि शुरुआत में अंबाला एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ समेत अन्य बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा को स्टार्ट करने की उम्मीद है। अंबाला कैंट में इस घरेलू हवाई अड्डे का निर्माण, क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने और आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।