NHAI Annual Fastag 2025 : 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस यानि जब देश आजादी का जश्न मना रहा होगा, उसी दिन सरकार वाहन चालकों को फास्टैग सिस्टम के रिचार्ज के झंझट से छुटकारा देने जा रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए एक नया फास्टेग वार्षिक पास स्टार्ट होने वाली है।
हमारे पाठकों को बता दें कि, एनुअल पास (NHAI Annual Fastag) की कीमत 3,000 रु होगी और ये ज्यादात्तर टोल प्लाजा नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर 200 टोल-फ्री यात्राओं या एक वर्ष की वैलिडिटी के साथ आएगा। FASTag वार्षिक पास का उद्देश्य रेगुलर यात्रियों को कई टोल भुगतानों और बार-बार रिचार्ज करने के बजाय एक अफोर्डेबल एनुअल चार्ज के साथ बचत करवाएगा।
किसको ज्यादा (NHAI Annual Fastag) लाभ मिलेगा ?
नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर बार बार सफर करने वाले लोगों के लिए उपयोगी है, जो वर्ष भर में लगभग 200 बार इन नेशनल हाईवों का इस्तेमाल करते है। मंत्रालय के मुताबिक, सालभर का पास या 200 बार यात्रा, इनमें से जो पहले पूरी हो, तब तक ही सीमित है। उसके जाने के बाद सामान्य रूप से टोल लगने का निर्धारित नियम है। ये सिर्फ NHAI की सीमा में आने वाले मार्गो के लिए है। ये पास सिर्फ निजी कार, जीप, वैन के लिए है, जबकि कमर्शियल वाहनों जैसे टैम्पों, ट्रक के लिए नहीं।