Jind Demolition : जींद में 2 जगह 7.27 एकड़ में चला डीटीपी का पीला पंजा, अवैध निर्माण ढहाया

Date:

Jind Demolition Yellow paw : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा नरवाना में दो स्थानों पर पनप रही अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाकर उनकी गलियों व नींव को गिरा दिया। अवैध निर्माण गिराने के दौरान पुलिस बल भी साथ में रहा, परंतु किसी के द्वारा कोई विरोध नहीं करने पर शांतिप्रिय कार्रवाई चली। इस दौरान ड्यूट मजिस्ट्रेट तहसीलदार निखिल सिंगला भी मौजूद रहे।

जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने सबसे पहले वार्डं नंबर 3 की धर्म सिंह कालोनी में काटी अवैध कालोनी में मिट्टी का भरत कर बनाई गई गली को उखाड़ा। इसके बाद ढाकल रोड पर रजवाहा पुल के पास अवैध रूप से विकसित की जा रही मार्केट की साइट पर कार्रवाई की। विभाग द्वारा कुछ महीने पहले नरवाना में हिसार रोड व जींद रोड पर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया था। परंतु उसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई रोक दी गई थी।

अब तत्कालीन जिला नगर योजनाकार अधिकारी (DTP) का तबादला हो जाने पर नए डीटीपी मनीष दहिया ने कार्यभार संभाला, तो दोबारा कार्रवाई शुरू की गई है। अवैध कालोनियों में सस्ते प्लाट खरीदने वालों को अब डर सता रहा है। डीटीपी मनीष दहिया ने बताया कि नरवाना में दो स्थानों पर 7.27 एकड़ में काटी दो अवैध कालोनियों पर जेसीबी चलाकर अवैध गलियों व डीपीसी को गिराया गया है। अवैध निर्माण को गिराने का पूरे महीने की कार्रवाई होती है। आमजन खसरा नंबर देखकर ही प्लाट खरीदें, ताकि उनको बाद में परेशानी नहीं हो।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related