Jind Narwana cm railly : हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में आयोजित विकास रैली के मंच से सीएम नायब सैनी ने करीब 206 करोड़ 25 लाख रुपए की योजनाओं की घोषणा और उद्घाटन किए। इनमें नरवाना का सिविल अस्पताल 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड का करने, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक नया सेक्टर और नई सब्जी मंडी बनाने की घोषणा प्रमुख हैं। इसके अलावा भी दो दर्जन से ज्यादा घोषणाएं सीएम ने की।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा आयोजित नरवाना की मेला मंडी में आयोजित रैली में सीएम सैनी ने बोलते हुए कहा कि विपक्ष के लोग झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। लोग कहते हैं कि नरवाना घर हैं उनका, टवीट करते रहते हैं लेकिन घर के लिए करते कुछ नही हैं। कांग्रेस कार्यकाल में विकास नहीं होता था।

वर्ष 2014 से अबतक नरवाना क्षेत्र में विकास के लिए 2,105 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं। कांग्रेस कार्यकाल में मात्र में 607 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं। भाजपा सरकार ने नरवाना के लिए 111 घोषणाएं की थी, जिनमें से 98 को पूरा कर लिया गया है। वहीं जींद जिला में कुल 627 घोषणाएं की थी उनमें से 541 घोषणाएं पूरी कर ली हैं और शेष पर काम चल रहा है।
इन योजनाओं की सीएम ने की घोषणा
सीएम ने घोषणा की कि कलौदा खुर्द में स्टेडियम बनाया जाएगा। गांव अमरगढ़ में पशु अस्पताल को लेकर जमीन मुहैया करवाए जाने पर वहां पशु अस्पताल 40 लाख रुपए से बनवा दिया जाएगा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कर्मगढ, बिधराना, दबलैन, दनौदा, हथो, ढाणी स्कूलों के लिए भी वो चार करोड़ 50 लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं। नरवाना में सिविल अस्पताल को अपग्रेड कर 100 बेड का करने की घोषणा की।
अमरगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिधराना में सब हेल्थ सेंटर को लेकर भूमि उपलब्ध करवाने पर वहां भी बनाने की घोषणा की। नरवाना में नई सब्जी मंडी की जमीन उपलब्ध करवाने पर नई सब्जी मंडी बना दी जाएगी। मेला, धमतान, गढ़ी, दनौदा कलां अनाज मंडियों के निर्माण के लिए पांच करोड़ देने की घोषणा की। हरियाणा विकास प्राधिकरण सेक्टर बनाने की घोषणा की। टोहाना से धमतान साहिब तक रजवाहे के पुनर्निमाण को लेकर पांच करोड़ की घोषणा की।

रैली के मंच पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार ने सीएम को हल भेंट किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, मंत्री कृष्ण बेदी, डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, उचाना विधायक देवेंद्र चतुरभुज अत्री, नलवा विधायक रणधीर पनिहार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरवाना के लोगों को राम-राम बोला है। नरवाना के लोगों ने जो पगड़ी उनके सिर पर रखी है वो इसका पूरा मान रखेंगे। नरवाना को तीन गुणा गति से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
कांग्रेस सरकार पर सीएम ने बोला हमला
सीएम ने पिछली सरकारों पर हमला बोला और कहा कि आप लोग तालियां बजाते थे लेकिन विकास नहीं होता था। लोगों की जरूरतों के बारे में किसी ने नहीं सोचा। विकास की बात कभी नही की गई। पहले यहां केवल राजनीति होती थी लेकिन विकास की बात नहीं होती थी। हमने इस परम्परा को तोड़ा है। नरवाना को वह विकास और सम्मान दिया है जिसके आप हकदार थे।

- सीएम ने इन विकास कार्यों की भी घोषणा की
- योजना -इतने रुपए होंगे खर्च
- अमरगढ़ में पशु अस्पताल – 40 लाख रुपए
- दनौदा गांव की सड़क -5 करोड़ रुपए
- पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस – साढ़े 9 करोड़ रुपए
- नरवाना टोहाना रोड, पुराना हिसार रोड पर ओवरब्रिज 60 करोड़
- नरवाना विस पंचायतों के लिए – 5 करोड़ रुपए