Nandgarh Basketball Team : हरियाणवी गाने की क्यों पड़ रहे हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में की लाइनें जींद जिले के जुलाना ब्लॉक की बास्केटबॉल टीम पर स्टीक बैठ रही हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जुलाना ब्लॉक की टीम ने जींद और सफीदों ब्लॉक की टीमों को बास्केटबॉल के मुकाबलों में एकतरफा मात दी है।
जींद के मोतीलाल स्कूल में जिला स्तरीय स्कूली खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन हुए मुकाबलों में बास्केटबॉल में जुलाना की टीम ने जींद और सफीदों ब्लॉक की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जुलाना की विजेता टीम अब राज्य स्तर पर खेलेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा 21 अगस्त से शुरू हुए ये खेल 25 अगस्त तक चलेंगे। बास्केटबॉल की अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग में जुलाना ब्लॉक में नंदगढ़ की टीम खेल रही है।

कोच अनिल आर्य ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग में जुलाना की टीम का मुकाबला सफीदों ब्लॉक से हुआ, जिसमें सफीदों को 40-0 से हराया। इसके बाद फाइनल में जींद को 45-1 से हराया। खिलाड़ी नैंसी, खुशी, न्यूतन, सानिया और रीतिका ने शानदार प्रदर्शन किया।
वहीं अंडर-17 आयु वर्ग में जुलाना का मुकाबला जींद के साथ हुआ, जिसमें 35-0 से हराया। इसमें वंशिका, एंजल, पूजा, ममता, महक, तन्नू ने शानदार प्रदर्शन किया। अनिल आर्य ने बताया कि टीम का सिलेक्शन अब राज्य स्तर के लिए हो गया है।
डीसीओ अनिल मलिक ने कहा कि पारदर्शी तरीके से मुकाबले चल रहे हैं। खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जुलाना के नंदगढ़ की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।