हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को दी गुड न्यूज, ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ मिलेगी ये विशेष सुविधा

Date:

Haryana Roadways Online Tickt Booking : कई बार आपको बस स्टेंड पर टिकट बुकिंग ना करवाने पर रोडवेज सीट का फायदा नहीं उठा पाते हैं। दरअसल अब, हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों की लाइव ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है। बता दें कि पहले ये शुरुआत में यह सुविधा नारनौल डिपो की दस रोडवेज बसों में भी लागू की गई है।

कौनसे-कौनसे शहर की बसों की लॉकेशन ट्रैक पर होगी ?

हरियाणा सरकार ने नारनौल डिपो में चंडीगढ़, दिल्ली, झुन्झुनू, जयपुर जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली वातानुकूलित बसें शामिल की हैं। ऐसे में यात्रियों को अब बस की लोकेशन आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए हरियाणा रोडवेज का एचआर एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

एचआर एप पर क्या-क्या सुविधा मिलेगी ?

  • एचआर एप पर यात्री बस का नंबर डालकर यह जान सकेंगे कि फिलहाल बस किस स्थान पर है।
  • इसके अतिरिक्त एप से ही लंबी दूरी की बसों के टिकट बुक किए जा सकेंगे और हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा।
  • अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में केवल वोल्वो और वातानुकूलित बसों में यह सुविधा निर्धारित की गई है।
  • आने वाले समय में साधारण रोडवेज बसों की ट्रैकिंग और टिकट बुकिंग भी इसी एप से संभव होगी।
  • इस डिजिटल पहल से यात्रियों को जहां समय की बचत होगी वहीं टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी निजात मिलेगी।
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related