आइटी इंडस्ट्री में वहीं रह पाएंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निपुण होंगे

Date:

CRSU Jind News : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग द्वारा आयोजित स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम में शनिवार को क्यूटीसी इन्फोटेक के अंकुर बिंदल और टीसीएस नोएडा से कुमारी अंजलि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। अंकुर बिंदल ने विद्यार्थियों को वेब टेक्नोलोजी में विभिन्न प्रकार के करियर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वेब टेक्नोलोजी में मुख्य दो प्रकार से करियर बनाया जा सकता है वेब डिजाइनिंग में और वेब डेवलपमेंट में।

फुल स्टैक डेवलपर अपने आप में एक बहुत बढ़िया करियर है, लेकिन फुल स्टैक डेवलपर बनने के लिए विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा मेहनत और ज्ञान प्राप्त करना पड़ता है। यदि कोई फुल स्टैक डेवलपर बन जाता है, तो उसे देश-विदेश में कहीं भी काम की कमी नहीं रहती। उन्होंने विद्यार्थियों के वेब डेवलपमेंट में ज्ञान बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

टीसीएस नोएडा से कुमारी अंजलि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाला समय साधारण प्रोग्रामिंग का नहीं है। वही व्यक्ति आइटी इंडस्ट्री में रह पाएंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निपुण होंगे। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए प्रोग्रामिंग के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को पाइथन आदि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्हें पता होना चाहिए कि पाइथन से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रोग्राम कैसे बनाए जा सकते हैं।

उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आने वाली एप्लीकेशंस जैसे रोबोटिक के बारे में भी चर्चा की। केस स्टडी के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर डेवलपमेंट प्लान बताया। विद्यार्थियों को प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए हैकाथान, कोडविस्टा में जाने के लिए प्रेरित किया।

विभागाध्यक्ष डा अनुपम भाटिया ने बताया कि पिछले सप्ताह माइक्रोसाफ्ट के द्वारा विद्यार्थियों को माइक्रोसाफ्ट डाट लर्न डाट काम में बैज एकत्रित करने का चैलेंज दिया गया था। जिसमें लगभग 40 विद्यार्थी निरंतर बैज एकत्रित कर रहे हैं। जो भी विद्यार्थी दशहरे से पहले पहले 45 बैज एकत्रित कर लेंगे, उन्हें दशहरे और दीवाली के बीच में माइक्रोसाफ्ट के कार्यालय में जाने और वहां के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करने का मौका मिलेगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related