Haryana Ration Card : हरियाणा में एएवाई (अंत्योदय) राशन कार्ड और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) राशन कार्ड को लेकर बड़ी सूचनाएं आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो खाद्य आपूर्ति निदेशालय ने अगस्त माह में 3,28,202 लोगों को अपात्र घोषित कर दिया है और उन्हें गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिया है। इस तरह पिछले 5 माह में 10,38,926 परिवारों के AAY राशन कार्ड और BPL राशन कार्ड काट दिए गए हैं।
अब तक कितने परिवारों के कटे राशन कार्ड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य आपूर्ति निदेशालय की तरफ से अक्तूबर के लिए वेबसाइट पर राशन की एप्लीकेशन अपडेट की गई है। इसमें 42,11,814 परिवारों को एएवाई और BPL कैटेगरी में दिखाया है। सितंबर माह में यह आंकड़ा 45.40 लाख, अगस्त में 46.14 लाख, जुलाई में 48 लाख से अधिक था। इस हिसाब से अप्रैल से अब तक राज्य में 10.38 लाख से अधिक परिवारों के एएवाई और बीपीएल राशन कार्ड से नाम हटा दिए गए हैं।

किन परिवारों के कट रहे हैं राशन कार्ड?
मीडिया रिपोर्ट की सूचनाओं की मानें, तो जिन नागरिकों का सालाना बिजली बिल 30 हजार रुपये से ज्यादा है या जिनके पास चार पहिया वाहन हैं, उनके नाम राशन कार्ड से हटाए गए हैं। इसके अतिरिक्त शून्य आय दिखाने वालों की जांच के बाद आय बढ़ने पर राशन कार्ड भी कटे हैं।
प्रदेश में अब बचे इतने राशन कार्ड धारक
मई माह में कुल कार्ड की संख्या 52,50,740 थी। इसमें एएवाई कार्ड धारक 2,89,589 और BPL कार्ड धारक 49,61,151 थे। इसके पश्चात 35,774 एएवाई और 10,03,752 BPL कार्ड धारकों के नाम हटा दिए गए हैं। अब एएवाई कार्ड धारक 2,53,815 और BPL कार्ड धारक 39,57,999 रह गए हैं। अभी भी विभाग की तरफ से राशनकार्ड का काटने की प्रक्रिया चालू है।

