aaj sona chandi ka bhav : 11 जनवरी 2026 को हरियाणा समेत देश भर में सोने चांदी का भाव क्या रहा, जानिए

Date:

11 January aaj sona chandi ka bhav : सोने चांदी की कीमतों में हरियाणा समेत देश भर में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज रविवार यानि 11 जनवरी 2026 को हरियाणा, पटना, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत बड़े शहरों में 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट, 18 कैरेट सोने के भाव क्या रहे, चांदी किस भाव पर बिकी, इसके बारे में बताते हैं।

सबसे पहले बात करें इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) तो इसके अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 37 हजार 122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चूंकि आज रविवार के चलते बाजार बंद है, इसलिए शुक्रवार रात का ही रेट मान्य रहेगा। गुडरिटर्न्स की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने कीमत 1 लाख 39 हजार 470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। कल यानि सोमवार को फिर से नए रेट खुलेंगे।

sona chandi ka bhav : हरियाणा में सोने चांदी का आज का भाव

11 जनवरी 2026 को हरियाणा के विभिन्न शहरों रोहतक, गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद, करनाल, जींद, हिसार, कैथल, अंबाला समेत दूसरे बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक रही। 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी कीमत 1 लाख 28 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची रही। हालांकि लोकल मार्केट और ज्वेलर्स के हिसाब से रेट में थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है। वहीं हरियाणा में चांदी की बात करें तो चांदी 2 लाख 48 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही है।

IBJA पर सोने का भाव (Gold Rate Today in Hindi)

सोना 24 कैरेट: 137122 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट: 136573 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट: 125604 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट: 102842 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट: 80216 रुपये प्रति 10 ग्राम

sona chandi ka bhav : IBJA पर देश भर में चांदी का भाव क्या रहा

Gold Silver price update : देश की प्रमुख वेबसाइट IBJA के अनुसार चांदी की कीमत भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक चांदी कीमत 2,42,808 रुपये किलो थी। आज और कल बाजार बंद है इसलिए लिए दोनों दिन यही भाव मान्य रहेगा। गुडरिटर्न्स की रिपोर्ट के मुताबिक आज भारत में चांदी का भाव 2,48,900 रुपये प्रति किलो हो गया। बता दें कि वैश्विक सर्राफा रुझानों में मजबूती और सुरक्षित निवेश (safe-haven demand) की मांग बढ़ने से कीमतें बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related