Jind news : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 16 से 18 जनवरी तक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अधिवेशन किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जींद समेत देश भर से किसान, मजदूर, भाकियू के पदाधिकारी भाग लेंगे।
भाकियू के जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 16 से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 16 से 18 जून तक हरिद्वार में समीक्षा अधिवेशन होगा। इसमें इस शिविर की समीक्षा की जाएगी। स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत ने साल 1987 में इसकी शुरूआत की थी।

Jind news : भाकियू के राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगे
उसके बाद हर साल तीन दिन का यह राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाता है। इसमें लाखों की संख्या में सभी प्रदेशों से किसान, मजदूर पहुंचते हैं। रामराजी ढुल ने बताया कि शिविर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के अलावा राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय सचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रतनमान समेत सभी प्रदेशों के पदाधिकारी भाग लेंगे। रामराजी ढुल ने कहा कि गंगा जमुना, सरस्वती तीनों नदियों का प्रयागराज में मिलन होता है।
जो संगम घाट के नाम से जाना जाता है। यहां किसान स्नान भी करते हैं। ढुल ने बताया कि टैंट, भंडारे, माइक की व्यवस्था भाकियू की प्रयागराज कमेटी द्वारा की जाती है। रामराजी ढुल ने कहा कि जींद से काफी संख्या में किसान प्रयागराज जाएंगे और शिविर में भाग लेंगे।

