Jind girl suside : हरियाणा के जींद के उचाना क्षेत्र के गांव कालता की 22 साल की युवती सलोनी उर्फ शालू का नहर में शव मिला है। यह मामला हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का मिला। दरअसल सलोनी ने अपने मोबाइल में सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा कि वह बहुत बड़ी लूजर है और वह बी कॉम में फेल हो गई, इसलिए वह परेशान होकर यह कदम उठा रही है। पुलिस ने मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है और युवती का मोबाइल फोन व बैग बरामद कर लिया।
बता दें कि दो दिन पहले कालता गांव की युवती का शव बडनपुर (Badanpur canal girl body) के पास नहर में मिला था। तो परिजनों ने उसकी हत्या के आरोप लगाए थे। पुलिस ने जांच की तो मामल सामने आया। मृतका सलोनी के मोबाइल में पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जोकि उसने वाट्सएप पर खुद के नंबर पर डाला गया था। जिसमें सलोनी ने लिखा था कि डियर दीक्षा, मैं जानती हूं, जब तक यह नोट तुझे मिलेगा, मैं नहीं रहूंगी। पर कुछ ऐसा है जो मैं बताना चाहती हूं।
Jind girl suside : सलोनी ने सुसाइड नोट में ये लिखा
मैं जानती हूं, मैंने बहुत दुख दिया है सबको। पर ट्रस्ट में मैंने ऐसा कभी नहीं चाहा। मम्मी-पापा सबकी बहुत बड़ी गुनहगार हूं। मैं एक अच्छी बेटी नहीं हूं। मैं बहुत बुरी बेटी हूं। एक बुरी बहन हूं। मुझे नहीं पता मैं कैंसे बताऊं क्या बोलूं। बस मुझे आखिरी बार माफ कर देना। इसके बाद मैं कभी कोई दु:ख नहीं दूंगी। मैं फैल हो गई हूं ग्रेजुएशन में।
मैं यह दु:ख सहन नहीं कर सकती। ऐसा नहीं है, मैंने कोशिश नहीं कि बताने की, पर कभी बोल नहीं पाई। मैं यूनिवर्सिटी कंपलीट होते ही मरना चाहती थी, पर नहीं कर पाई। तुम सबके साथ थोड़ा ओर जीना चाहती थी। इसलिए जब हुआ मैंने यह सच नहीं बताया, पर मैं अब और झूठ नहीं बोल सकती। मुझे माफ कर देना। मैं सबको बहुत प्यार करती हूं, यह सच है। मैं इतनी अच्छी फैमिली डिजर्व नहीं करती, मेरा मर जाना ही बेहतर है।
Jind girl suside : मम्मी, पापा दोनों दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता
मेरा आप सबके साथ सफर यहीं तक था। मैं दुआ करूंगी, कि आप सब खुश रहो। तुम दुनिया की सबसे अच्छी सिस्टर हो और हमेशा रहोगी, यह मैं कहती हूं। तुम सबका ख्याल रखना। मेरी वजह से कोई दु:खी न हो। मैं जानती हूं, यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, तुझे अकेले पूरी फैमिली संभालनी है। पर मुझे यकीन है, मेरी बहन सब संभाल लेगी। इसलिए तेरे भरोसे सब छोड़ जा रही हूं। मम्मी-पापा को कहना, वो दोनों दुनिया के अच्छे पेरेंसट हैं और मददगार हैं। पर मैं और धोखे में नहीं रख सकती सबको।

मैं फैल हो गई, इसकी सजा सिर्फ मुझे मिलनी चाहिए। मेरे बैग में और गूगल-पे पैसे रखे हैं, मम्मी को दे देना और मेरे अकाउंट में जो पैसे हैं, वो पापा को गूगल-पे कर देना। मैं जानती हूं मुझे कोई माफ नहीं करेगा, पर कोशिश करना माफ करने की और मैं सबसे प्यार करती हूं। पर भरोसा तुम पर, इसलिए तुझे बता रही हूं। तु मेरी सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए जी ली मैं। मैं सब कुछ हार गई। मैं बहुत बड़ी लूजर हूं, आई एम, सॉरी।
Jind girl suside : परिजनों ने जताया था हत्या का शक
पुलिस ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी, इसके बाद ही परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। शनिवार को जब सलोनी का शव मिला था, तो स्वजनों ने हत्या के आरोप लगाए थे। रविवार को स्वजनों ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
स्वजन रविवार सुबह नागरिक अस्पताल नरवाना में धरने पर भी बैठ गए थे। धरने पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व विधायक देवेंद्र अत्री भी पहुंचे थे और स्वजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया था। इसके बाद भी स्वजन नहीं माने। दोपहर बाद पुलिस ने सलोनी का बैग और मोबाइल फोन बरामद किया। जिसमें सुसाइड नोट मिला, तो स्वजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए। डीएसपी कमलदीप राणा ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी थी।

इसके बाद सलोनी का मोबाइल फोन और बैग बरामद हुआ। जिसमें सलोनी ने अपने ही वाट्सएप नंबर पर अपनी बहन दीक्षा के नाम भेजे मैसेज में बीकाम में फेल होने पर आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस इसके बाद भी हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।
Jind girl suside : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीकाम में पढ़ती थी सलोनी
मृतका सलोनी की मां सुदेश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आठ जनवरी को उसकी लड़की सलोनी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीकाम की डिग्री लेने गई थी। वह कुरुक्षेत्र के ब्रैहंसी माजरा में अपनी बुआ के घर से 10 जनवरी को अपने घर के लिए पिंडारसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सुबह 10.10 बैठी थी। इसके बाद 11.34 पर सलोनी ने अपने मोबाइल से अपनी बहन दीक्षा के फोन पर बात की।
दीक्षा ने दोबारा फोन करने का प्रयास किया। लेकिन घंटी जाने के बाद फोन नहीं उठाया गया। बार-बार फोन करने के बाद जब फोन नहीं उठाया गया, तो पूरा परिवार परेशान हो गया। कुछ गलत होने का अंदेशा होने के चलते बरसोला रेलवे स्टेशन पर पता किया, तो कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जीआरपी जींद में पता किया, तो वहां उसकी लोकेशन चमेला कालोनी की मिली। जब वह नरवाना आ रहे थे, तो बडनपुर नहर में शव होने का पता लगा, तो वहां सलोनी के रूप में उसकी शिनाख्त हुई।
सलोनी की मां ने बताया कि उसकी बेटी बहुत ही सभ्य व शिक्षित थी। उनको पूरा यकीन है कि उसकी लड़की का अपहरण किया है और उसकी हत्या की है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
Jind girl suside : सीआइए टीम ने रेलवे लाइन नहर पुल के पास ढूंढा मोबाइल फोन व बैग
मृतका सलोनी के स्वजनों द्वारा डीएसपी कमलदीप राणाा को मोबाइल फोन व बैग ढूंढकर लाने की बात कही थी। ताकि यह पता लग सके कि आखिरी बार उसकी किसके साथ बात हुई थी। डीएसपी कमलदीप राणा ने सीआइए इंचार्ज सुखदेव को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा था। वही सदर थाना पुलिस रेलवे स्टेशन पर स्वजनों को साथ लेकर चली गई थी। ताकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से यह पता लग सके कि वो स्टेशन से उतरने के बाद अकेली गई थी या किसी के साथ गई थी।
सीआइए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने अपनी टीम को साथ लेकर चमेला कालोनी के पास रेलवे लाइन के सहारे-सहारे मोबाइल फोन व बैग ढूंढना शुरू कर दिया। वे सलोनी के फोन को ढूंढते-ढूंढते रेलवे लाइन नहर पुल के पास पहुंच गए। जहां उनको नहर के पास सलोनी का मोबाइल फोन व बैग मिल गया।
वहीं सीआइए इंचार्ज सुखदेव ने मोबाइल फोन को खोलकर देखा, तो उनको मोबाइल फोन में सलोनी का खुद के नंबर पर अपनी बहन दीक्षा के नाम सुबह 11.16 बजे डाला गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने मान लिया कि सलोनी ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है।

