Haryana : HBSE का बड़ा फैसला, गांव की गांव में ही होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं

Date:

Haryana Education Board : हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्र के दसवीं, 12वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल हरियाणा बोर्ड स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने फैसला लिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के दसवीं, 12वीं के बच्चों की बोर्ड की परीक्षा गांव की गांव में ही होंगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा देने के लिए न तो दूसरे गांव जाना होगा और न ही शहरों का रुख करना पड़ेगा।

HBSE ने फैसला लिया है कि जिन गांवों में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था ठीक होगी, वहीं परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि सुविधाओं की कमी वाले गांवों में निजी स्कूलों को केंद्र बनाया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र उसी स्कूल में नहीं बनाया जाएगा, जहां वह पढ़ रहे हैं। प्रत्येक गांव में परीक्षा केंद्र स्थापित करने की योजना से न केवल विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, बल्कि अभिभावकों की चिंताएं भी कम होंगी।

HBSE news : नकल रोकने को होंगे सख्त इंतजाम

HBSE बोर्ड ने इस बार नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। प्राइवेट स्कूलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य होंगी। इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर बोर्ड का एक कर्मचारी बतौर ऑब्जर्वर तैनात किया जाएगा, जो पूरी परीक्षा अवधि के दौरान केंद्र पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा।

Haryana school board news : नकल कराते मिले तो होगी सख्त कार्रवाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि नकल में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी ड्यूटी स्टाफ, परीक्षार्थी या उनके परिजनों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ग्राम पंचायतों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी, ताकि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

HBSE news : क्यूआर कोड से नकल पर लगी लगाम

पिछले तीन वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं, जिससे नकल पर काफी हद तक रोक लगी है। इसके बावजूद बीते वर्ष सोनीपत, नूंह, चरखी दादरी और रोहतक जैसे जिलों में नकल के मामले सामने आए थे। जांच में सामने आया कि कुछ परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र की फोटो खींचने के बजाय प्रश्न लिखकर बाहर भेजे, जिनमें कुछ ड्यूटी स्टाफ की संलिप्तता भी पाई गई थी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related