Tata Punch on road price : टाटा पंच बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत क्या है?, कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है

Date:

tata punch new model 2026 : अगर आप 6-7 लाख रुपए तक के बजट में कोई नई कार खरीदना चाहते हो तो टाटा मोटर्स ने आपके बजट की शानदार कार लांच कर रोड पर उतार दी है। दरअसल टाटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। यह SUV पहले से ज्यादा स्टाइलिश, सुरक्षित और एडवांस फीचर्स के साथ पेश की गई है, जिससे यह एंट्री-लेवल SUV सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

बता दें कि नई Tata Punch Facelift को खासतौर पर मिडिल क्लास और फर्स्ट-टाइम कार खरीदारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर एक्सटीरियर, अपडेटेड इंटीरियर और आधुनिक टेक्नोलॉजी दी गई है। टाटा की मजबूत बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी रिकॉर्ड के चलते यह कार उन लोगों के लिए सही विकल्प साबित हो सकती है, जो कम बजट में एक भरोसेमंद SUV चाहते हैं।

Tata Punch on road price What is the on-road price of the Tata Punch base model Which model is the best
Tata Punch on road price What is the on-road price of the Tata Punch base model Which model is the best

Tata Punch Facelift : टाटा पंच 2025 की ऑन रोड कीमत क्या है?

टाटा पंच की इस नई मॉडल Tata Punch Facelift की शुरुआती कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम कीमत ₹5.59 लाख रखी गई है, जो इसके बेस वेरिएंट की है। अगर आप इस कार को दिल्ली में खरीदते हैं, तो रजिस्ट्रेशन चार्ज करीब ₹31,000 और इंश्योरेंस लगभग ₹34,000 देना होगा। इसके अलावा अन्य छोटे-मोटे खर्चों को मिलाकर Tata Punch Facelift के बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग ₹6.25 लाख तक पहुंच जाती है।

मात्र 2 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं कार, देखें EMI

अगर आपका बजट सीमित है, तो आप Tata Punch Facelift को 2 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इस स्थिति में आपको बैंक से करीब 4.25 लाख रुपए का कार (tata punch new model 2026) लोन लेना होगा। मान लें कि यह लोन आपको 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 साल (36 महीने) के लिए मिलता है तो आपकी मासिक EMI करीब 13 हजार 515 रुपए तक बनेगी।

तीन साल की अवधि में आप बैंक को कुल 4 लाख 86 हजार रुपए चुकाएंगे, जिसमें लगभग 61,536 रुपए ब्याज के रूप में शामिल होंगे। इस तरह कम डाउन पेमेंट और किफायती EMI के साथ Tata Punch Facelift उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प बन सकती है, जो 6 लाख रुपए तक के बजट में SUV खरीदने की सोच रहे हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related