Hansi Roadways Depot : हरियाणा रोडवेज के हांसी सब डिपो को जल्द ही फुल फ्लैग डिपो का दर्जा मिलने वाला है। दरअसल पिछले दिनों हांसी को जिला घोषित किया गया है। ऐसे में अब तक यहां हांसी सब डिपो ही बना है, इसलिए फुल फ्लैग डिपो बनाने को लेकर परिवहन निदेशक ने जानकारी मांगी है।
हिसार रोडवेज जीएम के नाम जारी किए पत्र में परिवहन निदेशक ने कहा है कि जैसा कि आप जानते हैं, हरियाणा सरकार द्वारा हांसी तहसील को जिला घोषित कर दिया गया है। इस घटनाक्रम को देखते हुए, आपके अधिकार क्षेत्र में स्थित हांसी उप-डिपो (Hansi roadways sub dipot) को निकट भविष्य में पूर्ण विकसित डिपो में परिवर्तित किए जाने की संभावना है।
Hansi Roadways Depot : हिसार डिपो महाप्रबंधक से मांगी ये जानकारियां
ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि इस संबंध में, आपसे निवेदन है कि क्या उप-डिपो में वर्तमान में उपलब्ध भूमि डिपो स्तर की कार्यशाला और बस स्टैंड की स्थापना के लिए पर्याप्त है। यदि मौजूदा भूमि पर्याप्त नहीं है, तो आपको जिला प्रशासन (Hansi District) के समन्वय से डिपो स्तर की कार्यशाला और बस स्टैंड स्थापित करने के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने का निर्देश दिया जाता है। भूमि विवरण और संबंधित टिप्पणियों सहित एक विस्तृत व्यवहार्यता रिपोर्ट, आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए यथाशीघ्र इस कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।

16 दिसंबर को जारी हुआ था हांसी जिले का गैजेट नोटिफिकेशन
16 दिसंबर 2024 को हांसी जिले का गैजेट नोटिफिकेशन (Haryana new District Hansi) जारी हुआ था। इससे एक सप्ताह पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने हिसार के हांसी में आयोजित विकास रैली के मंच से इसकी घोषणा की थी। हांसी के जिला घोषित (Hansi news) होने के बाद यहां जिला मुख्यालय बनाया गया है तो वहीं जिला कोर्ट समेत मुख्यालय स्तर की दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में अब सब डिपो को डिपो का दर्जा भी मिलेगा। इसके लिए जमीन की उपलब्धता की जांच की जा रही है।

