Jind Fake Ghee sampling : हरियाणा के जींद में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने पिल्लूखेड़ा मंडी में धड़ौली रोड पर श्री साई फूड प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में घी पाया गया। टीम ने घी व अन्य सामान के सैंपल लिए हैं। सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दिया गया है। फैक्ट्री को सील भी कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) को सूचना मिली थी कि धड़ौली रोड पिल्लूखेड़ा मंडी में श्री साई फूड प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री में मिलावटी घी (Jind Fake Ghee) तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद वीरवार को जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के निरीक्षक डा. योगेश कादियान के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम ने यहां से कुल साढे चार हजार लीटर घी के पांच सैंपल लिए हैं।
Jind Fake Ghee : साढ़े 4 हजार घी के लिए सैंपल
जिनमें मोक्ष डेयरी 1633 लीटर, हरियाणा डेयरी के कुल 547 किलोग्राम सहित अन्य उत्पादों के लगभग साढे चार हजार लीटर घी के सैंपल लिए हैं। फैक्ट्री में खुद के उत्पादों को तैयार किया जाता है। टीम ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के निरीक्षक डा. योगेश कादियान ने बताया कि सूचना मिली थी, धड़ौली रोड पर फैक्ट्री में मिलावटी घी तैयार किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में तैयार घी पाया गया। जिसके पांच सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेजे हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Jind Fake Ghee : मिलावटी व नकली घी को लेकर सुर्खियों में रहा है जींद
मिलावटी घी तैयार कर जींद के बाद दूसरे शहरों सहित दिल्ली में सप्लाई किए जाने के मामले आते रहे हैं। जिले में नकली घी बनाने की अब तक तीन फैक्टरियां पकड़ी गई हैं। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने पिछले साल 38 सैंपल लिए थे, जिनमें से 17 सैंपल फेल आए हैं। संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है। चार मामले अदालत में चल रहे हैं। एक माह पहले उचाना में नकली घी (Jind Fake Ghee) बनाने का मामला पकड़ा गया था। यहां से 65 किलोग्राम खुला और 210 लीटर घी पैकिंग में पकड़ा गया था। ये घी दिल्ली में सप्लाई किया जाता था। घी बनाने वाले नंदकिशोर को गाेहाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

