Realme P4 power price leak : रियल मी पी-4 पॉवर फोन का प्राइस हुआ लीक, दमदार बैटरी बैकअप, देखें A to Z जानकारी

Date:

Realme P4 Power price leak : देश में रियल मी का 10000mAh दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन realme P4 Power इंडिया में जल्द लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी लगातार इस फोन को टीज़ किए जा रही है। ब्रांड द्वारा अभी फोन लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मगर अटकलें है कि realme P4 Power 29 जनवरी को भारत में पेश हो सकता है। वहीं अब एक नए लीक में realme P4 Power का बॉक्स का कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। बता दें कि इस फोन की कीमत के साथ ही रैम व स्टोरेज की सूचनाएं भी लीक हुई है।

बता दें कि realme P4 Power MRP की लीक में इस फोन का रिटेल बॉक्स सामने आया है, जो 12GB RAM + 256GB Storage का है। इस बॉक्स पर 37,999 प्राइस लिखा गया है और यह फोन का मैक्सिमम रिटेल प्राइस है। यानी इस 12जीबी रैम और 256जीबी मेमोरी वाले रियलमी फोन को मार्केट में 35 हजार रुपये तक की कीमत पर सेल के लिए प्रदान किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन Orange और Silver कलर में यूजरों के लिए उपलब्ध होगी।

Realme P4 Power price leaked Realme P4 Power phone price leaked, strong battery backup, see A to Z details
Realme P4 Power price leaked

Realme P4 power : रियलमी पी-4 पावर 5 जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसी सीरीज का realme P4x 5G फोन दिसंबर महीने में पेश किया गया था। उसमें भी यही डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया था जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की मायने रखते है।

Realme P4 power : फोन की स्क्रीन एवं डिस्प्ले के बारे में जानें

Realme P4 Power 5G फोन को ⁠6.78-इंच स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है। यह AMOLED पैनल पर बनी 4D curve+ डिस्प्ले बताई जा रहा है जिसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन को कंपनी IP68 + IP69 रेटिंग के साथ लेकर आएगी जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखने में सहायक है।

Realme P4 Power price leaked Realme P4 Power phone price leaked, strong battery backup, see A to Z details
Realme P4 Power price leaked

Realme P4 power : फोन के कैमरों के बारे में जानें 

रियलमी पी4 पावर में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप पर पेश किया जाएगा। लीक की रिपोर्ट के अनुसार इसमें एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद रहेगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलेगा।वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस अपकमिंग रियलमी 5जी फोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस कर भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है।

Realme P4 power price : फोन की दमदार बैटरी के बारे में जानें

कंपनी ने जिक्र कर चुकी है कि realme P4 Power को भारतीय मार्केट में 3 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 4 वर्ष की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया जाएगा। लीक हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मोबाइल 10,001mAh बैटरी पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related