Aaj Guar Bhav kya hai : आज ग्वार का क्या भाव है? 3 गुणा बढ़ौतरी, देखें हरियाणा, गुजरात, राजस्थान के मंडी भाव

Date:

Guar Bhav 20 January 2026 : देश भर में सोने चांदी की तरह ग्वार के भावों में प्रतिदिन तेजी देखने को मिल रही है। लोगों को साल 2012 के मंडी ग्वार भाव फिर से याद आने लगे हैं। ग्वार की अचानक बढ़ी मांग की वहज से मंडियों में ग्वार की कीमतों में तेजी आई है। हरियाणा, राजस्थान में ग्वार के भाव क्या चल रहे हैं, आइए बताते हैं।

ग्वार की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण घटती आपूर्ति (कम उत्पादन) और बढ़ती मांग को माना जा रहा है। मौसम की मार, कम बुवाई, अंतरराष्ट्रीय बाजार में विशेषकर तेल-गैस और खाद्य फार्मा सेक्टर में इसकी जरूरत बढ़ रही है। अमेरिका में भी इसकी मांग की खबरें सामने आ रही है। चलिए मंडी वाइज ग्वार के 20 जनवरी के भाव जानते हैं। ग्वार के हाईएस्ट भाव 4200 से करीब तीन गुणा बढ़कर 12000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। आज 20 जनवरी 2026 को पंजाब की मानसा मंडी में ग्वार का रेट (Guar Rate in Punjab) 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।

Rajasthan mandi Guar Bhav : राजस्थान की मंडी में ग्वार का दाम

राजस्थान के गंगानगर की सूरतगढ़ मंडी में आज ग्वार 5330 से 5500 रुपये (Guar Rate in Rajasthan) प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। गंगानगर की गजसिंहपुर मंडी में ग्वार की कीमत 5525 से 5571 रुपए क्विंटल तक पहुंच गई है। राजस्थान के करौली हिंडौन मंडी में ग्वार 4400 क्विंटल बिक रहा है। दोसा लालसोट मंडी में ग्वार का भाव 5300 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। गंगानगर (Ganganagar m Guar ka rate) की पदमपुर मंडी में ग्वार की कीमत 5200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। हनुमानगढ़ मंडी में आज ग्वार का भाव 5501 से 5582 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

What is Guar Price today Market price of Guar in Haryana, Gujarat and Rajasthan.
What is Guar Price today Market price of Guar in Haryana, Gujarat and Rajasthan.

Haryana Guar Bhav Today : हरियाणा में इस रेट मिल रही है ग्वार

हरियाणा के सिरसा की एलानाबाद मंडी में ग्वार की कीमत 4885 से 5337 रुपये प्रति क्विंटल है। चहीं हांसी मंडी में इसकी कीमत 4000 रुपये से 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक है। हिसार मंडी में ग्वार (Guar Price in Hisar) 4240 से 4285 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है। हरियाणा की बाकी मंडियों में भी इसकी कीमत आसपास ही बनी हुई है।

Gujrat Mandi Guar Bhav today : गुजरात की मंडी में ये है ग्वार का भाव

गुजरात के अमरेली की दमनगद मंडी में ग्वार की न्यूनतम कीमत 8500 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 8500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है। सूरत की सोनगढ़ मंडी में ग्वार की कीमत 8500 रुपये क्विंटल से लेकर 8500 रुपये प्रति क्विंटल पर है। राजकोट की गोंडल मंडी में ग्वार की कीमत 1000 रुपये क्विंटल से लेकर 10000 रुपये प्रति क्विंटल पर है। साथ ही में गुजरात के अमरेली की दमनगर मंडी में इसकी कीमत 8000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है।

नवसारी मंडी में इसकी कीमत 9000 से लेकर 10000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है। पतन की राधनपुर मंडी में ग्वार की कीमत 4900 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5300 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। खेड़ा की नदियाद मंडी में ग्वार का रेट 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है। सूरत की सोनगढ़ मंडी में ग्वार का रेट 8700 से लेकर 8700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से चल रहा है। सूरत की व्यारा में ग्वार का रेट 11500 से 11500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहा है।

गुजरात के अहमदाबाद की मंडी में ग्वार का रेट 8000 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 11500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कारोबार कर रही है। इसके साथ ही में पोरबंदर मंडी में ग्वार का रेट 9000 रुपये से लेकर 11000 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से बिक रहा है। सूरत की सोनगढ़ मंडी में ग्वार का भाव 8500 रुपये से लेकर 8500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कारोबार कर रहा है।

Maharastra Guar Bhav today : महाराष्ट्र की मंडियों में ग्वार का रेट

महाराष्ट्र की अमरावती मंडी में आज ग्वार का भाव 5000 से 5500 रुपये क्विंटल बिक रहा है। वहीं छत्रपति संभाजी नगर में ग्वार 8000 से 10000 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है। पुणे जुनंत्र में ग्वार का रेट 5000 से 14000 रुपये क्विंटल है। सतारा खरड़ मंडी (Guar Price in Maharashtra) में ग्वार भाव 4000 से 5500 रुपए क्विंटल है। महाराष्ट्र मुंबई मंडी में ग्वार 6000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है।

नागपुर मंडी में 3500 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। नासिक मंडी में 6500 हजार से 11500 रुपये में एक कुंटल ग्वार बिक रहा है। रायगढ़ पनवेल मंडी (Guar Price in Raigarh) में ग्वार का भाव 10000 से 12000 रुपये प्रति क्विंटल है। महाराष्ट्र पुणे मांजरी मंडी में ग्वार का रेट 8000 से 12000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, बता दें कि यह ग्वार का हाईएस्ट भाव है। सतारा मंडी में ग्वार का रेट 7000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related