Haryana roadways : हरियाणा में रह रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन विभाग हरियाणा से बिहार के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करने का विचार कर रहा है और इसे लेकर बिहार के परिवहन विभाग से संपर्क साधा जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही दोनों विभाग आपसी में कॉर्डिनेशन कर के रूट और किराया तथा बसों की संख्या तय कर लेंगे।
बता दें कि हरियाणा के पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, अंबाला, हिसार, यमुनानगर समेत लगभग सभी जिलों में बिहार के लोग रह रहे हैं। ये लोग यहां काम धंधा कर रहे हैं। वहीं धान के सीजन में भी हजारों की संख्या में बिहार से प्रवासी मजदूर यहां काम के लिए आते हैं। बिहार के लोगों को हरियाणा आने और यहां से वापस जाने के लिए दिल्ली से ट्रेन वगैरह पकड़नी पड़ती है। ऐसे में उन्हें काफी असुविधा हो रही है।
Haryana roadways : छठ पूजा की तर्ज पर शुरू होगी बस सेवा
पिछले दिनों छठ पूजा पर हरियाणा रोडवेज ने बिहार के लिए सीधी रोडवेज बसें चलाई थी। इस बस को कॉफी रिस्पांस मिला था। सामान्य दिनों में भी काफी संख्या में प्रवासी लोग बिहार से आते रहते हैं। ऐसे में इस रूट पर बसें चलाई जाएं तो रोडवेज को आमदनी भी हो सकती है और यात्रियों को सुविधा भी हो सकती है। वहीं बता दें कि पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद से प्राइवेट बसें बुक (gurugram to bihar) कर के बिहार की तरफ जाती हैं। त्योहारी सीजन में प्राइवेट बस ऑपरेटरों की भी जमकर चांदी होती है।
Haryana roadways Gurugram to Bihar : पहले ट्रायल किया जाएगा, उसके बाद रेगुलर चलाई जाएगी बस
परिवहन विभाग द्वारा सबसे पहले ट्रायल के तौर पर गुरुग्राम से बिहार के लिए सीधी बस सेवा को शुरू किया जाएगा। रिस्पांस (gurugram to bihar) अच्छा आया तो फिर हरियाणा के विभिन्न शहरों से जहां, प्रवासियों की संख्या ज्यादा है, वहां रेगुलर बसों को चला दिया जाएगा।
परिवहन विभाग के महानिदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि अगली परचेज कमेटी की बैठक में बस खरीद का प्रस्ताव रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इलेक्ट्रिक बसें डिपो में पहुंच जाएगी। अभी हरियाणा के नौ शहरों में सिर्फ पांच-पांच इलेक्ट्रिक बसें भेजी गई थीं अं जबकि इन शहरों में 50-50 बसें भेजने का प्रस्ताव है।

