PM Swanidhi Credit Card Full Detail : अमीर और नौकरी पेशा लोगों की जेब में कैश की बजाय ज्यादातर क्रेडिट कार्ड दिखाई देता होगा, जिसके जरिए वे पेमेंट करते रहते हैं। केंद्र सरकार ने अब यह क्रेडिट कार्ड गरीब मजदूर, रेहड़ी वाले, पटरी वालों की जेब में भी पहुंचाने का फैसला लिया है। जी हां, केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड उर्फ पीएम क्रेडिट कार्ड (PM Credit Card) लांच कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को केरल से पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड (PM Swanidhi Credit Card ) लांच कर करोड़ों गरीब, मजदूर वर्ग को राहत दी है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए गरीब, मजदूर अपनी रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी कर पाएंगे। पीएम क्रेडिट कार्ड क्या है ?, पीएम क्रेडिट कार्ड कौन बनवा सकता है, पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है, पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड के पात्र कौन हैं, इन सब सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं।
PM Swanidhi Credit Card : क्या है पीएम स्वानिधि क्रेडिट कार्ड?
पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड या पीएम क्रेडिट कार्ड (PM Swanidhi Credit Card) उन योग्य स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है जिन्होंने अपने पहले दो पीएम स्वनिधि लोन सफलतापूर्वक चुका दिए हैं। यह उन्हें रोजाना के खर्चों के लिए ऑन-डिमांड, फ्लेक्सिबल क्रेडिट देता है, जिसकी शुरुआती लिमिट ₹10,000 तक है (बाद में यह ₹30,000 तक बढ़ जाएगी) और इसकी वैलिडिटी 5 साल है। यह रिवॉल्विंग क्रेडिट देकर मुख्य माइक्रो-क्रेडिट स्कीम को सपोर्ट करता है। यह केड्रिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाता है। अगर आप एक स्ट्रीट वेंडर हैं तो आप भी इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।

PM SVANidhi योजना क्या है ?
पीएम स्वनिधि (Pradhan Mantri Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi) एक सेंट्रल-सेक्टर माइक्रो-क्रेडिट योजना है जिसे 1 जून 2020 को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को मदद देने के लिए शुरू किया गया था। यह योजना ₹10,000 का वर्किंग कैपिटल बिना गारंटी वाला लोन देती है, जिसके बाद ₹20,000 और ₹50,000 के लोन पर 7% ब्याज सब्सिडी मिलती है।
यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देकर भारत में डिजिटल पहुंच बढ़ाने पर फोकस करती है। डिजिटल ट्रांजैक्शन अपनाने के लिए, स्ट्रीट वेंडर्स को हर महीने ₹100 तक का कैशबैक दिया जाता है। कोरोना के समय शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहले 50,000 रुपये तक का लोन मिलता था। अब उसी योजना में क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी जोड़ दी गई है।
PM Swanidhi Credit Card क्यों शुरू हुआ ?
- रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गारंटी आसानी से पैसा मिले
- वे सूदखोरों और दलालों के चक्कर में न पड़ें
- उनकी आमदनी और आर्थिक स्थिति मजबूत हो
PM Swanidhi Credit Card : क्या है पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड?
- यह RuPay क्रेडिट कार्ड होगा
- यह आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा
- कार्ड से खर्च किया गया पैसा आप बाद में चुका सकते हैं
- 20 से 50 दिन तक बिना ब्याज पैसा मिलेगा
PM Swanidhi Credit Card : पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की खास बातें
- इस कार्ड से 30,000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं
- शुरुआत में लिमिट 10,000 रुपये होगी, बाद में बढ़ाई जा सकती है
- 20 से 50 दिन में पैसा चुकाने पर कोई ब्याज नहीं लगेगा
- कार्ड 5 साल तक वैध रहेगा
- यह UPI से लिंक रहेगा
- किसी भी बिल या भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
- खर्च को EMI में भी बदला जा सकता है (कम से कम 2500 रुपये)
- EMI पर ब्याज 1.5% से ज्यादा नहीं होगा

PM Swanidhi Credit Card कौन बनवा सकता है यह क्रेडिट कार्ड?
- जिन्होंने पीएम स्वनिधि का दूसरा लोन समय पर चुका दिया हो
- या जिन्होंने तीसरा लोन ले लिया हो
- उम्र 21 से 65 साल के बीच हो
- किसी लोन या क्रेडिट कार्ड के डिफॉल्टर न हों
PM Swanidhi Credit Card : पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
- वेबसाइट पर जाएं: [https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/]
- या मोबाइल में PMS Mobile App डाउनलोड करें
- Apply for Credit Card पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें
- आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी भरें
- वेंडर कैटेगरी चुनें और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- वही बैंक चुनें जिसमें आपका खाता है
- आधार से eKYC (बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन) करें
PM Swanidhi Credit Card Document (जरूरी दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वेंडिंग सर्टिफिकेट / पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
- पता प्रमाण (अगर आधार से अलग है)
PM Swanidhi Credit Card आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
वेबसाइट पर जाकर Know Your Application Status पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और OTP डालें
आपका लेटेस्ट स्टेटस दिख जाएगा
PM Swanidhi Credit Card इन चीजों के लिए कार्ड इस्तेमाल नहीं होगा
- यह कार्ड सिर्फ काम से जुड़ी जरूरतों के लिए है। इसका इस्तेमाल इन चीजों में नहीं होगा:
- शराब खरीदने में
- विदेश यात्रा की टिकट बुकिंग
- कार किराए पर लेने में
- इंटरनेशनल होटल बुकिंग
- डिजिटल या ऑनलाइन बिजनेस में

