Haryana Police Bharti 2026 : हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। फरवरी या मार्च के अंत तक फिजिकल टेस्ट होने की पूरी संभावना मानी जा रही है।
दरअसल HSSC ने हरियाणा पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के आयोजन के लिए etenders.hry.nic.in पोर्टल पर ई-टेंडर आमंत्रित किए हैं। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन किया जाएगा, जो फिजिकल टेस्ट के लिए जरूरी उपकरण, बायोमेट्रिक सिस्टम और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। आयोग ने टेंडर भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की है।
Haryana Police Bharti : अनुभवी एजेंसी को मिलेगी फिजिकल टेस्ट की जिम्मेदारी
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अनुभवी एजेंसी को हायर किया जाएगा। यह एजेंसी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, डिजिटल हाइट और चेस्ट मेजरमेंट कराएगी। HSSC के अनुसार डिजिटल मशीनों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं होगी और पूरा डेटा सुरक्षित रखा जाएगा। फिजिकल मेजरमेंट और स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी हरियाणा पुलिस के पास रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर विशेष पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या गड़बड़ी न हो और भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की जा सके।

Haryana Police PST Details : रेस के यह रहेंगे पैरामीटर
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के तहत फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में दौड़ अनिवार्य होगी।
- पुरुष उम्मीदवार : 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर
- महिला उम्मीदवार : 6 मिनट में 1 किलोमीटर
- पूर्व सैनिक : 5 मिनट में 1 किलोमीटर
दौड़ के बाद उम्मीदवारों की हाइट और चेस्ट (महिला उम्मीदवारों को छोड़कर) का मापन किया जाएगा। HSSC के मुताबिक फिजिकल मेजरमेंट पूरी तरह डिजिटल उपकरणों से की जाएगी। हाइट और चेस्ट की माप में मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। फिजिकल टेस्ट के नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। जो उम्मीदवार PMT और PST में सफल होंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
Haryana Police Constable Vacancy: 5500 पदों पर भर्ती
HSSC ने हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी थी। इस फैसले की जानकारी HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
Haryana Police Constable Online apply : ऐसे करें आवेदन
- हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को hssc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- Advt No. 01/2026 पर क्लिक करें
- ग्रुप-C CET रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म भरें
- जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर साइन की हुई कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

