Haryana rain alert : 15 जिलों में तेज, 4 में मध्यम बारिश, आज रात से करवट लेगा मौसम

Date:

Haryana rain alert : शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है और आज रात से हरियाणा में भी मौसम करवट लेगा। कल यानि 1 फरवरी को हरियाणा के 15 जिलों में तेज मध्यम बारिश के आसार हैं तो वहीं चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा आज भी चार जिलों में बारिश को लेकर IMD द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। 1 फरवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी को हरियाणा में मौसम कैसा (Haryana mausam update) रहेगा, आइए बताते हैं।

पूरे उत्तर भारत में आज पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देख जा सकता है। हरियाणा के महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल और रेवाड़ी जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा राजस्थान, दिल्ली NCR में भी इसका असर रहेगा। वहीं ठंड का दौर अभी भी जारी है और सुबह शाम धुंध के साथ-साथ दिन भर ठिठुरन रहती है। कल 1 फरवरी को राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Haryana rain alert, Heavy rain in 15 districts, moderate rain in 4, weather to change from tonight haryana,  1 February weather update.
Haryana rain alert, Heavy rain in 15 districts, moderate rain in 4, weather1 February weather update.

बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी। फसलों पर इसका विपरित असर पड़ेगा तो वहीं मौसम विभाग ने पशुपालक किसानों को भी सावधान रहने की सलाह दी है कि पशुओं को ऐसी जगह न बांधें, जहां दीवार गिरने, पेड़ गिरने या दूसरा खतरा हो।

Haryana rain alert : 1 फरवरी को कहां होगी बारिश

IMD द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 1 फरवरी को 15 जिलों अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। इसके अलावा जींद, भिवानी, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद में हल्की बारिश की संभावना है।

Haryana rain alert : 2 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

2 फरवरी को हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं बादलवाई रहेगी। इससे दिन में तापमान कुछ कम हो सकता है लेकिन जहां बारिश होगी, वहां ठंड बढ़ेगी। 3 फरवरी को भी हरियाणा में आंशिक बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Haryana rain alert, Heavy rain in 15 districts, moderate rain in 4, weather1 February weather update.
Haryana rain alert, Heavy rain in 15 districts, moderate rain in 4, weather1 February weather update.

फिलहाल की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के औसत अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ौतरी हुई है। सूबे में सबसे अधिक अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिसार का तापमान 20.5 डिग्री, करनाल का तापमान 20.2 डिग्री और रोहतक का तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related