New Aadhaar App : आधार कार्ड हमारे दैनिक जीवन से जुड़ा अहम दस्तावेज है। आधार से जुड़ी केंद्रीय और राज्य से जन-कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिलता है। इसी निमित UIDAI आधार धारकों को Aadhaar ऐप के जरिए आधार से जुड़ी कई सुविधाएँ देता है, जैसे अपना विवरण देखना, QR कोड जनरेट करना और PVC आधार कार्ड ऑर्डर करना। किंतु नागरिकों के मन में अक्सर यह संदेह रहता है कि क्या Aadhaar ऐप से मोबाइल नंबर, पता, नाम और जन्मतिथि (DoB) अपडेट की जा सकती है या नहीं। यहाँ हम इन्हीं संदेह दूर करने के लिए आपको विस्तार से बताएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें Aadhaar App
- सबसे पहले आप Android के लिए Play Store और iPhone के लिए App Store ओपन करें।
- अब इसके बाद आप Aadhaar App सर्च कर इंस्टॉल करें।
- इसके बाद आप ऐप खोलें, अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें।
- अब आप मोबाइल पर आए OTP से सत्यापन करें।
- इसके बाद आप ऑफलाइन भी आधार डिटेल देख सकते हैं।
- ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर (New Aadhaar App Step)
- उपयोगकर्ता Aadhaar ऐप के माध्यम से डायरेक्ट मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है। मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको स्वयं Aadhaar Enrolment Centre या Aadhaar Seva Kendra पर जाने की जरुरत नहीं है।
Aadhaar App : मोबाइल नंबर ऑनलाइन ऐसे चेंज करें
इस प्रक्रिया में मात्र 5 मिनट लगते हैं और आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से चेंज कर सकते है।
- प्रोसेसिंग टाइम: करीब 7 दिन लगेंगे।
- फीस: ₹75/- मात्र लगेंगे।

Aadhaar App : नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के स्टेप्स
आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसके नीचे आपको अपना नया नंबर भरें और आगे बढ़ेः-
- सबसे पहले आप अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आप नए नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करके नंबर वेरीफाई करें।
- OTP वेरीफिकेशन के बाद आपकी फेस पहचान (Face Authentication) होगी ताकि आपकी पहचान की क्लियर हो सके।
- इसके बाद आपको ₹75 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- पेमेंट के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट का अनुरोध सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
Aadhaar App : नाम, जन्मतिथि, जेंडर कैसे चेंज करें
यूजरों को बता दें कि नाम, DoB और जेंडर जैसे चेंजिग ऐप से नहीं होते, इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना अनिवार्य है।
- सबसे पहले आप नजदीकी Aadhaar Enrolment Centre जाएँ।
- वहां अब अपना Aadhaar Update Form भरें।
- अब यहां अपना पहचान प्रमाण (POI) दें – जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि।
- इसके बाद आप यहां बायोमेट्रिक दें।
- ये सभी प्रक्रियाओं के पश्चात आप ₹50 फीस जमा करें।
- इसके बाद आपको URN नंबर मिलेगा जिससे स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
- आधार को अपडेट होने में करीब 30 दिन लग सकते हैं।
Aadhaar App में पता (Address) अपडेट करें
- सबसे पहले आप ऑनलाइन (myAadhaar पोर्टल से) यानि ऑफिसियल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएँ।
- इसके बाद आप आधार नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें।
- अब इसके बाद आप Update Address चुनें।
- अब इसके बाद यहां आपका नया एड्रेस भरें।
- Address Proof अपलोड करें (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)।
₹50 फीस जमा अवश्य करें।
Aadhaar App में ऑफलाइन कैसे करें पता अपडेट ?
- सबसे पहले आप आधार केंद्र जाएँ।
- इसके बाद आप Address Proof दें।
- अब इसके बाद आप बायोमेट्रिक और फीस जमा करें।
Aadhaar App : आधार PVC कार्ड कैसे प्राप्त करें
सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) या mAadhaar ऐप के ज़रिए अपना PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अपना आधार नंबर/VID, मोबाइल पर आया OTP और ₹75 का पेमेंट करना होगा, और यह कार्ड India Post द्वारा आपके पते पर भेजा जाएगा, जिससे आपको प्राप्त होगा।
Aadhaar App : अपडेट स्टेटस ऐसे चेक करें
आप ऐप या UIDAI वेबसाइट के माध्यम से रिक्वेस्ट स्टेटस देख सकते है, इसके लिए Check Status विकल्प पर जाएँ और URN / SRN नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। सही डॉक्यूमेंट दें अन्यथा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है। ऐप में Biometric Lock चालू अवश्य रखें।

