जींद में घर से भागी महिला, 1 लाख रुपए, 8 तौले सोना ले गई, दिल्ली एयरपोर्ट का स्टेट्स डाला

Date:

Jind News : हरियाणा के जींद में एक महिला घर से एक लाख रुपए कैश और गहने लेकर भाग गई। महिला दवाई लेने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों के अनुसार उसने वाट्सएप पर दिल्ली एयरपोर्ट का लास्ट स्टेट्स डाला हुआ है। उसके बाद से फोन बंद आ रहा है।

जुलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 अगस्त को उसकी पत्नी सुबह 7 बजे घर से जींद दवाई लेने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उन्होंने फोन पर बात की तो उसने कहा कि ग्लूकोज लगवाई थी, इसलिए टाइम लग गया, वह घर आ ही रही है।

इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा। उन्होंने वाट्सएप पर उसका स्टेट्स देखा तो यह दिल्ली एयरपोर्ट का स्टेट्स लगा था। उन्होंने अपने स्तर पर पता किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। जब उन्होंने घर में अलमारी चेकी की तो यहां से 1 लाख रुपए कैश और 8 तौले सोना भी गायब मिला। उन्हें शक है कि जाते समय कैश और सोना उसकी पत्नी ही लेकर गई है। इसके बाद गतौली पुलिस चौकी को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related