Jind to Delhi AC Bus Service Start : जींद के सफीदों सब डिपो से एसी बस सर्विस शुरू हो गई है। सफीदों विधायक रामकुमार गौतम ने बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसी बस सफीदों बस अड्डे से प्रतिदिन सुबह छह बजकर 20 मिनट पर और दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर दिल्ली आइएसबीटी के लिए रवाना होगी। सुबह वाली बस वाया पानीपत, समालखा, गन्नौर, मुरथल होते हुए दिल्ली आइएसबीटी पर सुबह लगभग 9 बजे पहुंचेगी। दिल्ली आईएसबीटी से सफीदों के लिए एसी बस सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर और शाम को चार बजकर 25 मिनट पर निकलेंगी।
बस को हरी झंडी दिखा रवाना करने के बाद विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन की सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। इसी क्रम में यातायात की सुविधाओं में और अधिक इजाफा कर रही है। इसी तरह सफीदों से दिल्ली की यात्रा सुखमय बनाने के लिए सफीदों क्षेत्र के निवासियों के लिए एसी बस की सौगात मिली है।
सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज की यह एसी बस सेवा एक महत्वपूर्ण कदम है। अब स्थानीय नागरिकों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को दिल्ली जाने के लिए आरामदायक व सुरक्षित यात्रा का विकल्प उपलब्ध हो गया है। सरकार लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस सेवा से न केवल यात्रियों को आराम मिलेगा, बल्कि समय की बचत भी होगी। भविष्य में भी क्षेत्र की जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस मौके पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नायब तहसीलदार संजय कुमार मौजूद रहे।