apple iphone 18 pro : सीरीज पर बड़ा खुलासा, लॉन्च से पहले डिजाइन, नया कैमरा, डिस्प्ले और A20 Pro चिपसेट लीक

Date:

apple iphone 18 pro : इंडियन मार्केट में चर्चा है कि Apple कथित तौर पर अपनी अगली जनरेशन iPhone सीरीज पर काम कर रहा है। इसके डिजाइन, लुक्स, कैमरा, डिस्पले, A20 प्रो चपिसेट लीक हुए हैं। इन लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को जल्द लॉन्च कर सकती है। इन अपकमिंग आईफोन्स को लेकर डिजाइन, डिस्प्ले, चिपसेट और कैमरा से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। ये हम आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल इस बार कहा जा रहा है कि Apple अपने नए Pro मॉडल्स को एक नए iPhone Fold के साथ पेश कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लीक्स के अनुसार, Apple iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को सितंबर 2026 में लॉन्च कर सकता है। इसी इवेंट में कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन यानी iPhone Fold भी दस्तक दे सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 18 को Apple बाद में लांच कर सकता है, जिसकी एंट्री 2027 की शुरुआत में होने की संभावना जताई जा रही है।

Apple iPhone 18 Pro Big revelation on the series, design, new camera, display and A20 Pro chipset leaked before launch
Apple iPhone 18 Pro

iPhone 18 Pro में मिलेगी नई LTPO Plus AMOLED डिस्प्ले

लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro में LTPO Plus AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी न सिर्फ बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देगी, बल्कि बैटरी की खपत को भी कम करेगी। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1Hz तक डायनामिकली एडजस्ट हो सकता है, जिससे स्क्रीन ऑन रहने के दौरान भी बैटरी की अच्छी बचत होगी। इससे फोन की ओवरऑल बैटरी लाइफ में सुधार देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा डिजाइन के मामले में iPhone 18 Pro में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Apple इस बार ज्यादा क्लीन और मॉडर्न फ्रंट डिजाइन पेश कर सकता है। जैसे कि Face ID सेंसर डिस्प्ले के नीचे दिया जा सकता है। Dynamic Island पहले से छोटा हो सकता है और फोन का फ्रंट लुक ज्यादा प्रीमियम और मिनिमल दिख सकता है।

apple iphone 18 pro : कैमरा में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

iPhone 18 Pro सीरीज के कैमरा सेटअप में भी सुधार की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार बेहतर ऑप्टिकल जूम और अपग्रेडेड कैमरा सेंसर पेश कर सकता है। इसके अलावा इमेज प्रोसेसिंग में सुधार, लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतर रिजल्ट, वीडियो क्वालिटी पहले से ज्यादा स्टेबल और क्लियर हो सकती है। वहीं परफॉर्मेंस के लिए iPhone 18 Pro और Pro Max में Apple का नया A20 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

Apple iPhone 18 Pro Big revelation on the series, design, new camera, display and A20 Pro chipset leaked before launch
Apple iPhone 18 Pro Big revelation on the series, design, new camera, display and A20 Pro chipset leaked before launch

यह चिपसेट 2nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित हो सकता है, जिससे स्पीड और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों बेहतर होंगी। लीक्स में यह भी दावा किया गया है कि RAM को सीधे CPU और GPU के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है, जिससे मल्टीटास्किंग और AI फीचर्स की परफॉर्मेंस और बेहतर होगी।

apple iphone 18 pro : बैटरी और AI फीचर्स में भी सुधार की उम्मीद

apple iphone 18 pro सीरिज में नई डिस्प्ले और एनर्जी-एफिशिएंट चिपसेट के चलते बेहतर बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही Apple अपनी AI टेक्नोलॉजी को और एडवांस कर सकता है, जिससे स्मार्ट फीचर्स ज्यादा फास्ट और सटीक हो सकते हैं। यहां ये जरूर बता देते हैं कि फिलहाल ये सभी जानकारियां लीक्स और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। लांच के समय फीचर्स में बदलाव संभव है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related