Apply For Learner License: 16 की उम्र में भी बन सकता है ड्राईविंग लाइसेंस, मगर मानेने होंगे ये नियम

Date:

Apply For Learner License : जब वाहन लाईसेंस की बात आती है तो उसमें उम्र सीमा देखी जाती है, क्या वो वाहन चलाने के मुताबिक 18 वर्ष को हो चुका है या इस उम्र का हो चुका है। मगर किसी वाहन के लिए 16 साल की उम्र में भी लाइसेंस बनवाया जा सकता है। इसके लिए आपको RTO के चक्कर लगाने की आवश्यकता भी नहीं है। आप बड़े आराम से अपने मोबाइल या लैपटॉप के तहत इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यातायात के नियम क्या कहते है?

जिन स्टेप्स पर हम आएं उसके तहत आप 16 साल की उम्र में डीएल यानी ड्राईवर लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी ही चाहिए। मतलब यह है कि अगर आप 15 वर्ष के भी हैं, तो इस प्रक्रिया के तहत लाइसेंस बनवाने के लिए आपको एक वर्ष इंतजार करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त इस उम्र में बनने वाला लाइसेंस सिर्फ टू-व्हीलर्स के लिए मान्य होता है। इस लाइसेंस के लिए सिर्फ वे टूव्हीलर्स मान्य होते हैं, जिनमें गियर न हों और जो 50सीसी से ज्यादा की पावर के न हों। इसके अतिरिक्त लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने माता-पिता की इजाजत भी लेनी होगी।

16 साल के उम्र के युवकों इस तरह बन सकते हैं लाइसेंस

16 साल की उम्र में लाइसेंस के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया यहां जानें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सार्थी परिवहन को इंग्लिस में सर्च करना होगा और सामने आने वाले पहले लिंक पर टैप करना होगा।
  • इसके तुरंत बाद खुलने वाले पोर्टल पर Online Services पर क्लिक करके और Driving License Related Services पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने प्रदेश को चुन लें।
  • अब इसके बाद Apply For Learner License पर क्लिक करें और फिर Continue पर टैप करें।
  • इसके बाद उस RTO को चुनें, जहां आपको लाइसेंस बनवाना है।
  • इसके बाद स्थान के हिसाब से लाइसेंस सेंटर को चुन लें और सबमिट कर दें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर OTP जेनरेट करें पर टैप करके OTP को सबमिट कर दें।
  • अब आपके सामने लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • यदि आप 16 साल के हैं, तो Class Of Vehicle में आपको सिर्फ एक ही ऑप्शन दिखाई देगा, जो कि “Motor Cycle Without Gear” के नाम से दिख रहा होगा। उस ऑप्शन को चुन कर Selected Covs में ले आएं।
  • इसके बाद पीले रंग के Self Declaration Form पर टैप करें और उसमें पूछे गए सवालो के जवाब सही-सही तर्क के आधार पर दें। शर्तों को स्वीकार करके Self Declaration Form को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद कैप्चा को भरकर फॉर्म को एप्लिकेशन को सबमिट कर दें।

दस्तावेज कैसे अपलोड करें

इसके बाद आपका एप्लिकेशन फॉर्म भर जाएगा और आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको बताया जाएगी कि आपको अपने कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, इसके बाद Next पर क्लिक करें।

  • अगले पेज पर आपको एक बार फिर कैप्चा भरने को कहा जाएगा। अपना एप्लिकेशन फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ कंफर्म करके कैप्चा को भरकर सब्मिट करें।
  • इसके बाद अपलोड डॉक्युमेंट पर टैप करके प्रोसेंसिक पर क्लिक करें और एक-एक कर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  • सभी डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद एक बार फिर से कैप्चा भरकर फॉर्म को सबमिट करें
  • इसके बाद अपना फोटो और सिगनेचर अपलोड करें।
  • अब आपको अपने लर्निंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक करें। Proceed to Book ऑप्शन पर क्लिक करें उसके तुंरत बाद आप उपलब्ध तारीख में से किसी को भी चुनें।
  • इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा, उसे कंफर्म करके फॉर्म को सबमिट करें।

आखिर में लाइसेंस आवदेन की फीस कैसे भरें?

एप्लिकेशन फॉर्म भरने और आवेदन सबमिट करने के बाद आखिर में आपको फीस सबमिट करनी होती है।

  • सबसे पहले कैप्चा भरकर अपने अकाउंट में लॉगइन करें और डैशबोर्ड में आखिर में दिख रहे Fee Payment पर क्लिक करें।
  • इसके तुरंत बाद पेमेंट की डिटेल्स चेक करके पेमेंट का भुगतान करें। आप UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर पाएंगे।
  • इसके बाद आपको फीस स्लीप को प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा। इस स्लीप को प्रिंट करके रख लें और ध्यान रहें, टेस्ट वाले दिन अपने साथ RTO ले जाना न भूलें।
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related