Jind bus fare reduced : हरियाणा के जींद से हल्द्वानी के लिए जानी वाली बस का किराया घटा दिया गया है। अब तक 766 रुपए किराया देना पड़ रहा था लेकिन अब 594 रुपए ही देने होंगे। दरअसल पिछले दिनों पहाड़ों में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जींद से हल्द्वानी जाने वाली बस को बिजनौर की बजाय हरिद्वार के रास्ते भेजा जा रहा था। ऐसे में लंबा रूट होने के कारण जींद से हल्द्वानी के बीच 172 रुपए किराया बढ़ा दिया गया था। अब वापस से बस बिजनौर होकर अपने पहले वाले रूट से चलने लगी है तो ऐसे में किराया भी कम कर दिया गया है।
करीब एक माह पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बाढ़ की स्थिति के कारण बस को वाया हरिद्वार चलाया जा रहा था। बिजनौर होकर जींद से हल्द्वानी की दूरी 434 किलोमीटर पड़ती है और किराया 594 रुपए लगता है जबकि वाया हरिद्वार होकर जाने पर बस को 521 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी और यात्रियों का किराया 766 रुपए लग रहा था। इस रूट से बस को पहले की अपेक्षा 87 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा था और यात्रियों की भी जेब ढीली हो रही थी। यात्रियों को पहले की अपेक्षा 172 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ रहा था, जो अब वापस हो गया है। जींद से हल्द्वानी के लिए बस सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर चलती है।

वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण जींद से कटरा जाने वाली बस को जालंधर तक ही भेजा जा रहा था। अब बस जम्मू तक जानी शुरू हो गई है। हालांकि जम्मू से कटरा तक की दूरी लगभग 40 से 50 किलोमीटर है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही जींद से कटरा के लिए भी जल्द ही पहले की तरह सुचारू रूप से बस चलेगी।
जींद से कटरा के लिए बस सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर बस चलती है, जो नरवाना, संगरूर व लुधियाना होते हुए करीब 13 घंटे में शाम सात बजे कटरा पहुंचती है। जींद बस अड्डे के डीआई जसमेर खटकड़ ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जलभराव के चलते हल्द्वानी जाने वाली बस को वाया हरिद्वार चलाया जा रहा था। अब स्थिति सामान्य है तो बस को अपने निर्धारित रूट से भेजा जा रहा है।