cadastral map haryana : हरियाणा सरकार ने जमीन का नक्शा (शिजरा) किया ऑनलाइन, अब घर बैठे मिलेगी पूरी जानकारी

Date:

cadastral map haryana : हरियाणा सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए जमीन से जुड़े रिकॉर्ड को डिजिटल कर दिया है यानि कि जमीन का नक्शा (शिजरा) ऑनलाइन हो गया है। इस सुविधा के शुरू होने से जमीन से जुड़े विवादों में कमी आएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।

बता दें कि सरकार ने जमाबंदी और भू-नक्शा देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने जिले, तहसील और गांव का चयन कर जमीन का रिकॉर्ड देख सकता है। इसके लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

cadastral map haryana : प्लॉट, खसरा और किला नंबर की मिलेगी जानकारी

अब रिकार्ड ऑनलाइन होने के बाद https://jamabandi.nic.in/bhunaksha) साइट पर जाकर नागरिक अपने प्लॉट नंबर, खसरा नंबर या किला नंबर डालकर जमीन का पूरा विवरण देख सकते हैं। इसमें जमीन की सीमाएं, क्षेत्रफल और आसपास की अन्य जमीनों की स्थिति भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। ऑनलाइन रिकॉर्ड से यह भी पता लगाया जा सकता है कि जमीन किसके नाम दर्ज है। साथ ही यह जानकारी भी मिलती है कि जमीन रजिस्ट्री प्लॉट है या नहीं। इससे जमीन खरीदने या बेचने से पहले सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

cadastral map haryana Haryana government made the land map (shijra) online
cadastral map haryana Haryana government made the land map (shijra) online

cadastral map haryana : लाल डोरा, कब्जे की स्थिति की मिलेगी जानकारी

जमीन का शिजरा ऑनलाइन होने के बाद डिजिटल नक्शे के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि जमीन लाल डोरे के अंदर आती है या बाहर। साथ ही, अगर कहीं अवैध कब्जा है या रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी है, तो वह भी सामने आ जाती है। इतना ही नहीं, भू-नक्शा और जमाबंदी रिकॉर्ड को ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट भी किया जा सकता है। हालांकि, किसी कानूनी प्रक्रिया के लिए प्रमाणित प्रति तहसील कार्यालय से लेना जरूरी होगा।

cadastral map haryana : क्या है भू नक्शा (Cadastral Map)

भू नक्शा (Bhu Naksha) एक डिजिटल ज़मीन का मानचित्र है जिसमें, किसी गांव/जमीन के सभी प्लॉट्स (खेत/प्लॉट) की सीमा-रेखा (boundaries) दिखती हैं। खसरा संख्या (Khasra Number) जैसी पहचान और ज़मीन का आकार दिखाई देता है। इसमें पटवारी (Patwari) द्वारा दर्ज भूमि-बॉउंड्रीज़ डिजिटल रूप में उपलब्ध होती हैं। इसे राजस्व रिकॉर्ड के साथ जोड़ा जाता है, जिससे मालिकाना हक़ की पुष्टि हो पाती है।

cadastral map haryana : Jamabandi Haryana पोर्टल क्या है?

जटिल भूलेखों और भू मानचित्रों को डिजिटल बनाने और उन्हें आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार ने जमाबंदी हरियाणा पोर्टल तैयार किया है। लैंड मैप या कैडस्ट्रल को हिंदी में भू नक्शा (Bhu Naksha) या तकनीकी शब्दों में कैडस्ट्रल मैप (Cadastral Maps) के रूप में भी जाना जाता है। हरियाणा सरकार ने नागरिकों को अपने घर बैठे प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड देखने में मदद करने के लिए लैंड मैप / भू नक्शा को कम्प्यूटरीकृत किया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related