Haryana News : हरियाणा में पूर्व सीएम के भतीजे की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में बदमाश आए और आते ही ताबड़तोड़ हमला कर गाड़ी में बैठे लोगों पर हमला कर दिया। घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है। चुनावी रंजिश से मामला जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के पूर्व सीएम स्व.भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुडाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने सोमवार रात करीब 11 बजे हमला कर दिया। यह हमला झलनिया-एमपी रोही रोड पर स्थित बोलू वाली डिग्गी के पास किया गया। हमले के समय उनके ड्राइवर सुशील कुमार गाड़ी से गांव एमपी रोही से फतेहाबाद शहर की ओर आ रहे थे।
उसी समय दो गाड़ी में सवार होकर आए चार-पांच हमलावरों ने उग्रसेन की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। फिर डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि हमले में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
पुरानी चुनावी रंजिश मानी गई है हमले का कारण
हालांकि, पुलिस के अनुसार गाड़ी में सिर्फ उग्रसेन का ड्राइवर सुशील था। उसी ने पुलिस को शिकायत दी है। मगर पारिवारिक जानकारों की मानें तो उग्रसेन रोजाना सुबह और शाम को अपने पैतृक गांव एमपी रोही जाकर आते हैं। गांव में उनके पुश्तैनी घर में उनकी मां रहती है। इस हमले का कारण चुनाव के दौरान की पुरानी रंजिश मानी जा रही है। सूचना मिलने के बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
पांच भाइयों में चौथे नंबर के हैं उग्रसेन
स्व. भजनलाल के छोटे भाई स्व. मनफूल सिंह के पांच बेटे हैं। जिनमें सबसे बड़े पूर्व विधायक दुड़ाराम, दूसरे नंबर पर द्वारका प्रसाद, तीसरे नंबर के देवीलाल, चौथे उग्रसेन और पांचवें गवर्नर बिश्नोई हैं। उग्रसेन फतेहाबाद शहर में पूर्व विधायक दुड़ाराम की कोठी के साथ वाली कोठी में रहते हैं। पुलिस के अनुसार, हमले के समय उग्रसेन घर पर ही था।