Jind court bomb threat : हरियाणा के जींद में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में ई-मेल पर एक मैसेज आया था, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी हुई थी। मैसेज के बाद हड़कंप मच गया और यहां सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार जींद में सैशन जज की ई-मेल पर जो मैसेज भेजा गया है, उसमें आईईडी (IED) छिपाने और फिदायीन हमलावर भेजने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पूरे कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। जींद SP कुलदीप सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जींद पुलिस अलर्ट मोड पर है। बम से अदालत परिसर को उडाने की धमकी मिली थी। जिस पर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध नही मिला है।
Jind court bomb threat : मैसेज में लिखा आपकी कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा।
वहीं सूत्रों के अनुसार सैशन जज की मेडल पर भेजी गई ईमेल में स्पष्ट रूप से लिखा था कि, “आपकी कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। साथ ही धमकी देने वाले ने दावा किया कि कोर्ट में आईईडी ब्लास्ट छिपाया गया है। ईमेल मैसेज में यह भी कहा गया कि यदि उनका निशाना चूका, तो वे फिदायीन हमलावर भेजकर कोर्ट को उड़ा देंगे।

जींद बार के एडवोकेट विकास लोहान के अनुसार आज सुबह 9 बजे के करीब सेशन जज की ईमेल आईडी पर सुबह यह धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। पुलिस को मामले की सूचना दी गई तो पुलिस टीम डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। पूरे सेशन कोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, घंटों की छानबीन के बाद भी पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
सैशन जज की मेल पर मिली है ई-मेल : एसपी कुलदीप सिंह
एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जींद पुलिस अलर्ट मोड पर है। बम से अदालत परिसर को उडाने की धमकी मिली थी। जिस पर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध नही मिला है। गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से जींद पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा अभियान चलाए हुए है। जिलेभर में स्थित सभी महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी एवं सुरक्षा जांच की जा रही है।
जिला न्यायालय परिसर, जिला जींद पुलिस कार्यालय, अन्य संवेदनशील सरकारी इमारतों को बारीकी से सर्च किया गया है। इस अभियान के दौरान बम निरोधक दस्तों, डॉग स्क्वायड एवं स्थानीय पुलिस बल की सहायता ली गई है। पुलिस द्वारा सुरक्षा उपकरणों, प्रवेश, निकास मार्गों, सीसीटीवी कैमरों तथा आसपास के क्षेत्रों की भी विशेष निगरानी की गई।
साथ ही आमजन से अपील की गई कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देए तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है तथा जींद पुलिस पूरी तरह से सतर्क एवं मुस्तैद है। आम नागरिकों की सुरक्षा जींद पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

