Haryana Police : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा 3 साल बढ़ाई, ओवरएज अभ्यर्थियों को मौका, CET की देरी का मुआवजा

Date:

Haryana Police Age Update : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ओवरएज यानि निर्धारित से ज्यादा आयु के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी है। HSSC ने CET में देरी का मुआवजा देते हुए उम्र में 3 साल तक की छूट दे दी है। इसके बाद अब कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र की उलझन में फंसे युवाओं को राहत मिली है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारद देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि CET-2025 के अंतर्गत विज्ञापित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु छूट को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा मांग की गई थी। अभ्यर्थियों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आयोग को पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 3 वर्ष की आयु छूट (Haryana Police Age limit increased) प्रदान करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस पर आयोग कार्यरत है।

Haryana Police Age : कांस्टेबल भर्ती में उम्र को लेकर उठ रहा था विवाद

हरियाणा सरकार और HSSC का यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है, जिनके लिए वर्ष 2022 के बाद विभिन्न कारणों से सीईटी परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। वर्ष 2025 में दोबारा से CET की परीक्षा आयोजित की गई। दरअसल, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आयोजन में देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज (उम्रदराज) हो गए थे, इसलिए वे मांग कर रहे थे कि उन्हें सामान्य और आरक्षित वर्गों में आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाए।

Haryana Police 3 years age relaxation HSSC Chairman order issued
Haryana Police 3 years age relaxation HSSC Chairman order issued

Haryana Police Age update : सीएम सैनी ने दिया था आश्वासन, मिली 3 साल की छूट

सीएम नायब सिंह सैनी से दो दिन पहले ही युवा मिले थे और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का हवाला देते हुए और CET के आयोजन में देरी का कारण बताते हुए रिक्वेस्ट की थी कि आयु में छूट दी जाए। इस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया था कि वह इस पर सकारात्मक कार्रवाई करवाएंगे। सीएम के निर्देशों के बाद HSSC ने अभ्यर्थियों को मांग मानते हुए उन्हें 3 साल की छूट दे दी है। आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। सरकार के इस फैसले से उन हजारों युवाओं को लाभ होगा, जो उम्र के फेर में फंस कर पुलिस भर्ती से वंचित रहे गए थे।

Haryana Police online apply : हरियाणा पुलिस ऑनलाइन आवेदन

  • HSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं। यहां Advt No- 01/2026- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर रिक्रयूटमेंट टू पोस्ट ऑफ पुलिस डिपार्टमेंट के लिंक पर जाना होगा।
  • ग्रुप-सी CET रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा डिक्लेरेशन पर क्लिक करने के बाद प्रोसीड पर करें।
  • अब आपको अपना ग्रुप सी सीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • ओटीपी को भरने के बाद आपके सामने सीईटी फॉर्म में भरी हुई डिटेल्स आ जाएंगी। अब प्रोसीड टू कम्पलीट योर योग्यता, अनुभव, फोटो और हस्ताक्षर जैसे टैब में अपनी जानकारी देनी होगी।
  • हर डिटेल के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जो जानकारी आप भर रहे हैं, उससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
  • फोटो और हस्ताक्षर jpg/jpeg/png फॉर्मेट में 4kb से 100kb के अंदर अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म प्रिव्यू में अपनी सभी जानकारियां देख लें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर उसके सभी पेजों पर साइन करके तारीख लिखकर पूरा फॉर्म की साइन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related