Haryana Police Vacancy 2026 : हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, दोबारा से एक्टिव हुआ पोर्टल, फटाफट करें आवेदन

Date:

Haryana Police Vacancy 2026 : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को HSSC ने बढ़ा दिया है। आवेदन के लिए पोर्टल को दोबारा से एक्टिव कर दिया गया है। अभी तक जो युवा आवेदन (Haryana Police online apply) नहीं कर पाए थे, वह फटाफट अपना आवेदन कर लें, क्योंकि अंतिम समय में साइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वह क्रैस हो जाती है।
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन आवेदन से वंचित युवाओं को एक और मौका दिया गया है, वह 31 जनवरी की रात 12 बजे से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन (HP Online apply) की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। साथ ही हरियाणा पुलिस भर्ती की उम्र में 3 साल तक की छूट दे दी है, जो युवा रह गए हैं, वह भी अब अप्लाई कर सकते हैं। (Haryana Police ki last date kab hai)

Haryana Police update : आवेदन के बाद आगे क्या होगा, ये तय नहीं 

फिलहाल हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद अगला स्टेप क्या होगा, यह अभी तय नहीं है। पहले परीक्षा होगी या फिजिकल होगा, इसे लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है। हालांकि HSSC ने अभ्यर्थियों से अपील की थी कि आवेदन फाइनल सब्मिट करने से पहले भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि बाद में किसी प्रकार का भ्रम या विवाद न हो।

Haryana Police : सीएम के निर्देशों पर मिली भर्ती में 3 साल की छूट

19 जनवरी को प्रदेश भर के युवा सीएम नायब सिंह सैनी से मिले थे और अपील की थी कि उम्र में 3 साल तक की छूट दी जाए, क्योंकि उनका CET पहले क्लीयर था लेकिन समय पर भर्ती नहीं आई, इसलिए वह उम्र के हिसाब से भर्ती से बाहर हो रहे हैं।
ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देशों के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों को मांग मानते हुए उन्हें 3 साल की छूट दे दी है। आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। सरकार के इस फैसले से उन हजारों युवाओं को लाभ होगा, जो उम्र के फेर में फंस कर पुलिस भर्ती में आवेदन करने से वंचित रहे गए थे।
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related