Haryana rain alert weather update : हरियाणा में बारिश का दौर अब शुरू होने वाला है। हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग द्वारा फोरकास्ट जारी किया गया है। इसके तहत आज रात से मौसम में परिवर्तन होगा और पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 जनवरी, 24, 25 और 26 जनवरी को बारिश की संभावना बनी रहेगी। आइए बताते हैं हरियाणा में अगले 10 दिन मौसम कैसा रहेगा।
HAU के मौसम विभाग विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 25 जनवरी तक परिवर्तनशील (Haryana Mausam update) रहने की संभावना है। इस दौरान लगातार तीन पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के मौसम में बदलाव बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 20 व 21 जनवरी को आंशिक बादलवाई रहने तथा उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
Haryana rain alert : 25 को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना
एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 22 से 24 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है परंतु 24 जनवरी रात्रि से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के आने की भी संभावना है जिससे 25 जनवरी से राज्य में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना (Haryana Rain Alert) बन रही है। इस दौरान हवाओं में बदलाव रहने तथा रात्रि तापमान सामान्य से ज्यादा रहने तथा दिन के तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है।

इस दौरान हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अलसुबह व देर रात्रि को कहीं कहीं धुंध भी रहने की संभावना है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार 29 और 30 जनवरी को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर होगा। इस दिन भी बारिश की संभावना है तो वहीं फरवरी में ठंड बरकरार रहेगी।
Haryana rain alert : 80 प्रतिश बारिश की संभावना का मतलब क्या है ?
मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर संभावना जताई जाती है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में अक्सर कहा जाता है कि इस दिन बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है, इस दिन 50 प्रतिशत और इस दिन बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। इस सब का (Haryana weather update) मतलब क्या होता है, आइए बताते हैं। दरअसल बारिश की 80% संभावना का मतलब है कि मौसम पूर्वानुमानकर्ता को पूर्वानुमानित क्षेत्र के किसी भी एक बिंदु पर, दी गई समयावधि में कम से कम 0.01 इंच बारिश होने की 80% संभावना है, जिसमें मौसम विज्ञानी का विश्वास और बारिश के क्षेत्र (Coverage Area) का अनुमान शामिल है।
यानी आपके इलाके में बारिश होने की बहुत ज़्यादा उम्मीद है, और सूखे की संभावना सिर्फ 20% है। मौसम पूर्वानुमानकर्ता को इस पैटर्न (बादल, हवा, नमी) पर 80% भरोसा है कि यह बारिश लाएगा, या उन्हें 80% विश्वास है कि बारिश क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को कवर करेगी।

