Haryana School Holidays : हरियाणा में सरकारी, प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, अब 19 को खुलेंगे स्कूल

Date:

Haryana School Holidays update : हरियाणा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग के निदेशालय ने पत्र जारी करते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। शिक्षा विभाग ने लैटर जारी करते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी 2026 से बढ़ाकर 18 जनवरी 2026 तक कर दिए हैं अब 19 जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे। प्राइवेट स्कूलों के लिए भी ये आदेश मान्य रहेंगे। 

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है हालांकि दिन में कुछ देर धूप जरूर निकलती है लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड से जन जीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त नजर रहा है बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी 2026 से लेकर 15 जनवरी 2026 तक के शीतकालीन अवकाश घोषित किए थे। हरियाणा के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी शीतकालीन अवकाश बढ़ाए गए हैं। 

ठंड में किसी तरह की कमी नजर नहीं रही है और मौसम विभाग ने भी 19 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है ऐसे में ठंड कम होने के आसार नहीं हैं ऐसे में शिक्षा विभाग ने 17 जनवरी तक स्कूल बंद (Haryana School Closed) रखने के आदेश दिए हैं 18 को रविवार है, इसलिए अवकाश रहेगाऐसे में अब 19 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। यह आदेश प्राइवेट स्कूलों के लिए भी मान्य रहेंगे। 

Haryana School Holidays : शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र 

Haryana School Holidays Holidays for government and private schools in Haryana have been extended, with schools reopening on the 19th.
Haryana School Holidays Holidays for government and private schools in Haryana have been extended, with schools reopening on the 19th.

Winter School Holidays : बारिश की भी संभावना

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अभी एक ओर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई है। इसके चलते अगले सप्ताह से फिर मौसम बदलने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश भर में बूंदाबांदी से लेकर मध्य दर्जे तक की बारिश हो सकती है। इससे धुंध फिर से बढ़ सकती है। हालांकि मकर संक्रांति के बाद ठंड में कुछ कमी आने की संभावना है। ऐसे में बच्चों को अभी ठंड से बचने के लिए घर पर ही रखने का फैसला स्कूल शिक्षा निदेशालय ने लिया है।

इससे पहले 15 जनवरी तक छुट्टियां समाप्त होने के बाद 16 जनवरी से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली गई थी। वीरवार को निजी स्कूलों में सफाई करवाई गई। साथ ही बच्चों को लाने व ले जाने के लिए वाहनों को भी तैयार किया गया। वहीं कुछ स्कूलों द्वारा अभिभावकों को 16 जनवरी से स्कूल खुलने का मैसेज भी भेजा गया। इसके बाद सरकार का पत्र आने से इसको बदल कर स्कूल नहीं खुलने का संदेश दिया गया।

 

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related