Haryana Weather Today : हरियाणा में 22 जनवरी की रात और 23 को दिन में हुई बारिश के बाद आज ठंड बढ़ गई है। आज यानि 24 जनवरी को और कल बारिश के लिहाज से मौसम सामान्य रहेगा लेकिन धुंध और ठंड बढ़ेगी। पाला भी जमने के आसार हैं। इसके बाद 26 जनवरी को फिर से मौसम बदलेगा और एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण 26 जनवरी, 27 जनवरी, 28 जनवरी को हरियाणा समेत उत्तर भारत में (Heavy rain alert Haryana) बारिश होगी।
आज मौसम का हाल (aaj ka weather) की बात करें तो विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि रात को धुंध थी लेकिन सुबह होते-होते धुंध कम हो गई। आज हिसार, महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और सोनीपत जिलों में फिलहाल कोई मौसम चेतावनी नहीं है।
Haryana Weather Update : आज और कल मौसम कैसा रहेगा
हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि आज यानि 24 से 26 जनवरी तक हरियाणा दिल्ली NCR चंडीगढ़ व इनके आस पास बीच-बीच में बादल छाने , सुबह कहीं-कहीं पाला जमने तथा भीषण शीतलहर चलने तथा भीषण ठंड होने की संभावना है। 24 जनवरी को यमुना नदी के आस पास धुंध छाने , 25 व 26 जनवरी को यमुनानगर व इनके आस पास धुंध छाने की संभावना है।

Haryana Weather tommorow : आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 26 जनवरी की शाम से हरियाणा, दिल्ली NCR, चंडीगढ़ व इनके आस पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की मामूली संभावना है। 27 व 28 जनवरी को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 जनवरी को हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। इसके बाद 28 जनवरी के बाद फिर से हवाएं बदलेंगी और ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा।
अंबाला, करनाल, यमुनानगर में अच्छी बारिश
22 जनवरी की रात और 23 जनवरी को हरियाणा के अंबाला, करनाल, यमुनानगर में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अंबाला में 56.7 एमएम बारिश, करनाल में 31.0 एमएम, हथनीकुंड बैराज में शाम को हुई भारी बारिश के कारण कुल 30.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
भिवानी में 21.0 एमएम, पानीपत में 19.0 एमएम बारिश, रोहतक और सोनीपत में 16.5 एमएम और 17.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। अच्छी बारिश से गेहूं की फसल को फायदा होगा।

