Hisar STF : हिसार STF की बड़ी कामयाबी, दो ईनामी अपराधी पकड़े, 3.92 करोड़ रुपए की निक्कल प्लेट से भरा ट्रक कर दिया था गायब

Date:

Hisar STF : हरियाणा के हिसार की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उन दो बड़े ईनामी अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिनकी तलाश उत्तर प्रदेश पुलिस भी कर रही थी। दोनों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम था। आरोपियों ने 3.92 करोड़ रुपए की निक्कल प्लेट 23.835 टन माल से भरा सिपिंग कंटेनर ही गायब कर दिया था। आरोपियों की पहचान रोहतक के महम थाना के भैणी महाराज और हिसार के बादशाहपुर निवासी सोनू के रूप में हुई है।

हिसार STF इंचार्ज इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के कानपुर लाजिस्टिक पार्क प्रा. लि. का 3 करोड़ 92 लाख रुपए की निक्कल प्लेट 23.835 टन माल से भरा सिपिंग कन्टेनर गायब करने के मामले में फ़रार चल रहे आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़े है। जिन्हे पकड़ने पर कानपुर पुलिस द्वारा दोनों अपराधियों पर एक-एक लाख रुपए इनाम रखा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को काबू कर लिया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर लाजिस्टिक पार्क प्रा०लि० में असिस्टेंट मैनेजर निलेश तिवारी ने थाना पनकी कानपुर को दी शिकायत में बताया कि उसके कंट्रोल में गाडियां संचालित होती हैं। 17 मार्च को कंपनी के कर्मचारी महेंद्र साहू ने उसे बताया था कि ट्रक स. यूपी-78 सी.एन. 8174 में एलाट ड्राइवर अजय यादव के नाम है । कन्टेनर स0 CAIU3087351 लदा था, जो कम्पनी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एसीसी गोदाम के पास खाली अवस्था में खड़ा है।

वह सूचना पाकर तुरन्त मौके पर पहुंचा तो उसने महेन्द्र साहू के द्वारा बताई गई सूचना सही पाई गई। उसने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त ट्रक व कंटेनर के बाबत कम्पनी के अन्दर लगे सीसीफुटेज को देखा गया कि दिनांक 16-03-2025 समय लगभग 3 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उक्त ट्रक पर कन्टेनर स CAIU3087351 जिसमें नेक्कल प्लेट 23.835 टन माल भरा था, जो दिनांक 12-03-2025 को ट्रेन द्वारा पार्टी जनसन मेथी का माल कन्टेनर सं0 CAIU3087351 में सील पैक कम्पनी में आया, इसका कस्टम क्लीयरेन्स दिनांक 13-03-2025 को हुआ है।

कन्टेनर का सिपिंग लाईन एचएलआई है, जिसकी कीमत कस्टमर इनवाइस के अनुसार 3,92,00,000/- तीन करोड 92 लाख रुपए है, को ट्रक सं यूपी-78 सी0एन0-8174 में लाद कर रिपेयरिंग गेट से निकल जाने की सीसीटीवी फुटेज दिखायी दी है। जिस पर विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला अंकित करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

कानपुर पुलिस के पुरजोर प्रयासों के बावजूद भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सके तो आरोपियों की तलाश के संबंध में पुलिस द्वारा आरोपियों की सुचना देने वालों को दोनों आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। स्पेशल टास्क फौर्स हिसार (Hisar STF) की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को काबू करके कानपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related