Jind advocate threat case : जींद में एडवोकेट विनोद बंसल को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एडवोकेट के भाई के मर्डर मामले में जेल में बंद प्रदीप गट्टा का छोटा भाई है। वह चाहता था कि एडवोकेट उसके भाई पर लगे मर्डर केस को वापस ले ले, इसलिए उसने धमकी दे दी। आरोपी की पहचान कैथल जिले के देवबन और हाल आबाद हिसार निवासी प्रवीन के रूप में हुई है।
30 जुलाई को सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट विनोद बंसल ने बताया था कि वह 30 जुलाई को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर अपने चेंबर में मौजूद था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, ट्रू कॉलर पर कॉलर का नाम प्रदीप लिखा आया था। उसने कॉल अटेंड की तो कॉल करने वाले ने उसे गंदी गलियां देते हुए धमकी दी कि 10 दिन के अंदर तुझे और तेरे परिवार को भी तेरे भाई की तरह ही गोलियां मारकर खत्म कर देंगे।

एक दिन में तीन बार की कॉल और धमकी दी
उन्होंने कहा कि फिर 11 बजकर 22 मिनट पर उसी नंबर से कॉल आई और फिर से गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और अपना नाम प्रदीप गट्टा बताया और कहा कि तेरे भाई को भी उसने और बलजीत पोकरी खेड़ी वगैरा ने मारा था और अब तेरा और तेरे परिवार का नंबर है। इसके बाद 1 बजकर 10 मिनट पर भी कॉल करके धमकी दी और इस बार कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि वह प्रदीप गट्टा का भाई बोल रहा है।
विनोद बंसल ने बताया कि उसके दो भाइयों का पहले मर्डर हो चुका है और बड़े भाई श्याम सुंदर बंसल के मामले में वह गवाह भी है और केस भी लड़ रहा है। प्रदीप गट्टा मर्डर केस में मुख्य आरोपी है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि कॉल जेल से नहीं बल्कि जेल के बाहर से की गई थी। हत्यारोपी प्रदीप गट्टा का छोटा भाई निकला। प्रदीप के जेल जाने के बाद प्रवीन ही उसका मोबाइल फोन प्रयोग कर रहा था। प्रवीन चाहता था कि उसका भाई प्रदीप जेल से छूट जाए, इसलिए उसने विनोद बंसल को फोन कर केस वापस लेने की धमकी दी।