Jind : जींद साइबर-सैल ने बरामद किए 141 गुमशुदा मोबाइल फोन, 18 लाख कीमत, असल मालिकों को सौंपे

Date:

Jind Police : हरियाणा के जींद में अलग-अलग जगह से गुम हुए मोबाइल फोन को साइबर सैल ने बरामद किया है। एसपी कुलदीप सिंह की मौजूदगी में गुम हुए 141 मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को बुलाकर सौंपे। इनकी कीमत 18 लाख 15 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। जो लोग मोबाइल लेने के लिए एसपी कार्यालय नहीं आ पाए, उनके मोबाइल घर पर भी पहुंचाए जाएंगे।

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि जींद साइबर सुरक्षा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अनमोल के नेतृत्व में सिपाही मनीष कुमार ने एक जनवरी से लेकर 29 जुलाई 2025 तक के जींद जिले से गुम हुए 141 मोबाइल फोन की तलाश की है। चोरी की शिकायत आने के बाद साइबर शाखा द्वारा फोन को ट्रेस पर लगाया जाता है और फोन बरामद होने पर उनके असल मालिक को कार्यालय में बुलाकर उसे सुपुर्द किया जाता है।

अक्सर लोगों की लापरवाही से मोबाइल गुम हो जाते हैं।मोबाइल के गुम होने की सूचना तुरंत पुलिस को और संबंधित कंपनी (जिसका सिम कार्ड प्रयोग किया जाता है) को दें ताकि आपके मोबाईल का कोई दुरुपयोग ना कर सके। गुम हुए फोन पाकर मालिक खुश नजर आए।

एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल Central equipment identity register (CEIR) को गुम हुए मोबाइलों के लिए शुरू किया हुआ है। इस पर आमजन घर बैठे भी इस पोर्टल पर अपनी मोबाइल गुमशुदगी से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा साइबर अपराध की सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी दी जा सकती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related